UP News: गाड़ी से उतारते समय चालक पर गिरा शीशे का बंडल, कांच के टुकड़े चेहरे में धंसे
लखनऊ के आशियाना इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के पास शीशे की डिलीवरी करने आए ड्राइवर हादसे का शिकार हो गया। शीशे का बंडल उतारते समय वह फिसलकर उस पर गिर गया जिससे उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। आशियाना की खजाना मार्केट के पास एक निर्माणाधीन परिसर में शीशे की सप्लाई लेकर पहुंचे चालक पर शीशे का बंडल गाड़ी से उतारते समय गिर गया। कांच टूटकर चालक के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में धंस गए। घटना में उसे गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस के मुताबिक, बाराबंकी के तेजपुर निवासी 27 वर्षीय राम सिंह हाफ डाला चलाते हैं। शनिवार को वह प्रयागराज से लगभग 5 टन शीशा लेकर खजाना मार्केट पास सप्लाई देने पहुंचे थे। वह बंडल उतार रहे थे इसी बीच कांच का एक बंडल उनके ऊपर ही गिर गया।
कांच धंसने से चेहरे के साथ ही सिर और गर्दन समेत अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। चालक को गंभीर हालत में लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।