School Close: लखनऊ में बारिश की वजह से आज स्कूल बंद, विधान भवन और घरों में घुसा पानी
लखनऊ में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे विधानभवन में भी पानी घुस गया। जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया। सड़कों पर घुटनों तक पानी भरने से यातायात बाधित हुआ और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई घरों में पानी घुसने से लोगों को रात भर जागकर पानी निकालना पड़ा।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। मूसलधार बारिश ने एक बार फिर जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। बुधवार रात झूमकर बादल बरसे तो शहर की कई कालोनियों में जलभराव हो गया। मुख्य मार्गों से लेकर संपर्क रास्तों पर भी देर रात तक पानी भरा रहा। विधानभवन में भी गंदा पानी घुस गया। रात में सदन होने के कारण जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को भी दिक्कतें हुईं। कर्मचारी देर रात तक पाइप और बाल्टी से पानी बाहर निकालते रहे। साथ में मशीन से गंदगी की सफाई भी करते रहे।
वहीं लखनऊ डीएम विशाख जी अय्यर ने गुरुवार सुबह घोषणा कर दी कि राज्य के कुछ हिस्सों में खराब मौसम और बारिश की स्थिति को देखते हुए, लखनऊ में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल आज बंद रहेंगे।
रात करीब 10 बजे से पौने 11 बजे तक तेज बारिश हुई। इतनी देर में सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया। विधान भवन के गेट नंबर सात के सामने तक पानी भरा रहा। नरही और हजरतगंज के कई भवनों में भी पानी भर गया। गोमतीनगर में होटल ताज के सामने मार्ग पर दो फीट से अधिक पानी भर गया।
यह भी पढ़ें- UP Weather Today: सहारनपुर सहित चार जिलों में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आवागमन में लोगों को दिक्कतें हुईं तो देर रात नगर निगम को सूचित किया गया। फिर नगर निगम कर्मचारियों को पंप लगाकर पानी निकालना पड़ा। शक्तिनगर, कुर्मांचलनगर और सर्वोदयनगर में कई घरों में पानी घुस गया। लोगों की नींद हराम हो गई।
किसी ने माेटर चलाकर पानी बाहर निकाला तो किसी ने पाइप और बाल्टी से। जोन आठ वृंदावन सेक्टर आठ में भी अधिक पानी भरा रहा। अर्जुनगंज में शीतला माता मंदिर, एवीएम कालोनी, सरसवां के साईदाता रोड पर भी जलभराव रहा।
अलीगंज में राम राम बैंक चौराहे से लेकर विकास नगर तक सड़कें लबालब रहीं। कृष्णानगर, आलमबाग और चारबाग में कालोनियां पानी से देर तक डूबी रहीं। हुसैनगंज में गलियों में खड़ी बाइकें अधिक से अधिक डूब गईं। कैसरबाग और अमीनाबाद में भी पानी भरने चलना मुश्किल हो गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।