Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood in UP: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे DM, अब इन सड़कों की बदली जाएगी सूरत

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:03 PM (IST)

    लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने इटौंजा और बख्शी का तालाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि बारिश रुकते ही संपर्क मार्गों को ठीक किया जाएगा। उन्होंने पशु चिकित्सा शिविर लगाने राशन वितरण सुनिश्चित करने और नावों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पानी में डूबे घरों का सर्वे कराकर मुआवजा भी दिया जाएगा।

    Hero Image
    बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे डीएम, कहा ऊंचे किए जाएंगे संपर्क मार्ग

    जागरण टीम, लखनऊ। इटाैंजा और बख्शी का तालाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का डीएम विशाख जी ने दौरा किया। डीएम ने प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनको हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। डीएम ने यह भी कहा कि जैसे ही बारिश खत्म होगी जिन गांवों के संपर्क मार्ग नीचे हैं उनको ऊंचा किया जाएगा ताकि जल स्तर पर बढ़ने पर किसी तरह की समस्या नहीं हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने इटौंजा के ग्राम लासा पहुंच कर ग्रामीणों से संवाद किया। ग्राम सचिव ने बताया कि वर्तमान में जल स्तर नीचे जा रहा है। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि हर ग्राम पंचायतों में चारे और भूसे की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए शिविरों का आयोजन करना सुनिश्चित किया जाए।

    गौवंश के उपचार हेतु वेटरनरी डाक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी ग्रामों में स्टीमर की समय सारणी, स्थापित कैंपों की लोकेशन की जानकारी व अन्य आवश्यक सूचनाएं ग्रामवासियों तक पहुंचाने के लिए गाड़ी के द्वारा एनांउसमेंट व मुनादी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

    जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रभावित ग्रामों में कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में किसी तरह की कमी नहीं होने के निर्देश दिए। डीएम ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि स्कूली बच्चों और वृद्धजनों को विशेषकर आवागमन हेतु नाव की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उनको आवागमन में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने पाए।

    इस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामवासियों के आवागमन हेतु आठ नाव और किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु एक स्टीमर की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित की गई है।

    इसके अलावा कैंपों के माध्यम से क्लोरिन की गोलियां भी वितरित की जा चुकी हैं। डीएम ने तहसीलदार से पानी में डूबे घरों का सर्वे कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा फसल नुकसान का आंकलन कराकर मुआवजा दिलाया जाएगा।