Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घने कोहरे में लखनऊ एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका दम्माम से आ रहा विमान, जयपुर डाइवर्ट के बाद निरस्त

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 07:16 PM (IST)

    चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को घने कोहरे के बीच विमान सेवाएं प्रभावित हो गईं। दम्माम से रही उड़ान एक्सवाइ- 896 लखनऊ एयरपोर्ट के घ ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेत‍िक तस्‍वीर।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को घने कोहरे के बीच विमान सेवाएं प्रभावित हो गईं। दम्माम से रही उड़ान एक्सवाइ- 896 लखनऊ एयरपोर्ट के घने कोहरे के बीच नहीं उतर सकी। पायलट ने कोहरे में रनवे का रास्ता न मिलते देख लैंडिंग से मना कर दिया। इसके बाद इस उड़ान को लखनऊ एटीसी से अनुमति लेकर जयपुर डाइवर्ट कर दिया गया। डाइवर्ट होने के बाद उड़ान निरस्त हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ एयरपोर्ट पर इस सर्दी में कोहरे का असर मंगलवार को सबसे अधिक पड़ा। इंडिगो एयरलाइन, एयर इंडिया और फ्लाईनस की कुल नौ उड़ानों को निरस्त कर दिया गया। इसमें दो इंटरनेशनल उड़ानें भी शामिल हैं। वहीं, सुबह कई उड़ानों अपने समय से घंटों देरी से लखनऊ पहुंची।

    उड़ानों के लेट होने के कारण लखनऊ एयरपोर्ट से यात्रा आरंभ करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह आठ से 11 बजे तक लखनऊ एयरपोर्ट परिसर में वेटिंग करने वाले यात्रियों के एकत्र होने से अफरातफरी का माहौल रहा।

    यह उड़ानें हुईं निरस्त

    उड़ान संख्या- कहां से कहां

    एआइ-2499 दिल्ली- लखनऊ
    आइएक्स-125 रस अल खैमह -लखनऊ
    6ई-451 बेंगलुरु-लखनऊ
    6ई-5088 मुंबई-लखनऊ
    आइएक्स-2173 लखनऊ-दिल्ली
    6ई-6354 लखनऊ-बेंगलुरु
    6ई-5201 लखनऊ-मुंबई
    एआइ-2500 लखनऊ-दिल्ली

     

    देर से आने वाली उड़ानें


    उड़ान संख्या- कहां से कहां -देरी


    6ई-338 पुणे-लखनऊ 45 मिनट
    6ई 1424 शारजाह- लखनऊ 45 मिनट
    आइएक्स 2048 बेंगलुरु लखनऊ 1: 30 घंटा
    आइएक्स 2173 लखनऊ-दिल्ली 3:45 घंटे
    आइएक्स-2808 लखनऊ-भुवनेश्वर 1:41 घंटा
    आइएक्स-1617 लखनऊ-पुणे 48 मिनट
    ओजी-229 लखनऊ-झारसूगुडा 1:40 घंटा