फिटजी कोचिंग संचालक की संपत्तियां होंगी जब्त, ED ने दिल्ली और नोएडा स्थित संपत्तियां की चिन्हित
लखनऊ में बिना पूर्व सूचना के कोचिंग बंद करने और छात्रों की फीस हड़पने के मामले में फिटजी कोचिंग के संचालक डीके गोयल की संपत्ति जब्त करने की तैयारी है। ईडी ने दिल्ली और नोएडा में उनकी संपत्तियां चिन्हित की हैं। जांच में पता चला कि फीस की रकम को दूसरे खातों में डायवर्ट किया गया था। विभिन्न राज्यों के छात्रों से 250.02 करोड़ रुपये जमा कराए गए थे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बिना पूर्व सूचना के कोचिंग बंद कर छात्र-छात्राओं की फीस हड़पने के मामले में फिटजी कोचिंग संचालक डीके गोयल की संपत्तियां जब्त किए जाने की तैयारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) काेचिंग संचालक की दिल्ली व नोएडा स्थित कुछ संपत्तियां चिन्हित की हैं। सूत्रों का कहना है कि फिटजी कोचिंग संचालक पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने नहीं आए। इसके बाद संपत्तियां जब्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
ईडी ने मामले में लगभग दो माह पूर्व कोचिंग संचालक के दिल्ली के बसंत विहार स्थित आवास समेत अन्य स्थानों पर की छापेमारी की थी। इस दौरान कई दस्तावेज, 10 लाख रुपये नकद व 4.89 करोड़ रुपये के जेवर कब्जे में लिए गए थे।
जांच में सामने आया था कि व्यक्तिगत लाभ के लिए फीस की रकम को दूसरे खातों में डायवर्ट किया गया था। फीस की रकम को अन्य कारोबार व संपत्तियां जुटाने में निवेश किए जाने की बात भी सामने आई थी। विभिन्न राज्यों केे 14,411 छात्र-छात्रों से एडवांस फीस के 250.02 करोड़ रुपये जमा कराए गए थे, जिसके बाद इस वर्ष की शुरुआत में बिना किसी पूर्व सूचना के कोचिंग सेंटर बंद हो गए थे। मामले में काेचिंग संचालक के विरुद्ध दर्ज मुकदमों काे आधार बनाकर ईडी मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।