Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: स्कूटी सवार बदमाशों ने वाहिद बिरयानी के मालिक पर की 3 राउंड फायरिंग, मची अफरा-तफरी

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:09 PM (IST)

    लखनऊ के टिकैतगंज में वाहिद बिरयानी के मालिक जावेद पर स्कूटी सवार बदमाशों ने फायरिंग की। दुकान की सफाई के दौरान हुई इस घटना में जावेद बाल-बाल बचे। स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की पर वे भाग गए। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में 26 लाख के लेनदेन का विवाद सामने आया है।

    Hero Image
    स्कूटी सवार बदमाशों ने वाहिद बिरयानी के मालिक पर की तीन राउंड फायरिंग, बचे

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। टिकैतगंज में दुकान की सफाई करवा रहे वाहिद बिरयानी के मालिक जावेद पर स्कूटी सवार बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी। किसी तरह भागकर उन्होंने जान बचाई। स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ना चाहा तो दोनों बदमाश फरार हो गए। बाजारखाला पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसी फुटेज खंगाल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसरबाग निवासी जावेद ने बताया कि उनकी दुकान करीब पांच माह से बंद थी। दोबारा दुकान शुरु करने के लिए वह पांच-छह मजदूरों को लगवा कर साफ सफाई करा रहे थे। इसी बीच देर रात करीब एक बजे सफेद स्कूटी से हेलमेट पहने दो युवक पहुंचे।

    जावेद कुछ समझ पाते, हमलावरों ने असलहा निकालकर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की। फायरिंग देख जावेद ने भागकर जान बचाई। फायरिंग के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। गोलियाें की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर दी।

    इंस्पेक्टर बाजारखाला ब्रजेश सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि राजाजीपुरम निवासी एक व्यापारी से 26 लाख रुपये का लेनदेन का विवाद चल रहा था। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दो टीमों को बदमाशों की तलाश के लिए लगाया गया है।