Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में 2 से 4 दिसंबर तक Film Festival लगेगा, इन तीन शहरों पर केंद्रित मूवी 'शुभ संगम' बनाने की घोषणा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:17 PM (IST)

    काशी प्रयाग और लखनऊ पर केंद्रित फिल्म शुभ संगम बनेगी जिसकी शूटिंग इन्हीं शहरों में होगी। लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2 से 4 दिसंबर तक सहारागंज मॉल में होगा जिसके लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। विजेता लघु फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा और प्रथम स्थान वाली फिल्म टीम को नई फिल्म बनाने का अवसर मिलेगा। शुभ संगम में सभी विजेता कलाकारों को काम मिलेगा।

    Hero Image
    लखनऊ पर बनेगी फिल्म, दो दिसंबर से होगा फेस्टिवल।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। काशी-प्रयाग व लखनऊ पर केंद्रित फिल्म शुभ संगम बनाई जाएगी। इसकी शूटिंग भी इन तीनों शहरों में की जाएगी। स्थानीय कलाकारों को इसमें अवसर दिए जाएंगे। लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दो से चार दिसंबर तक सहारागंज माल में आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिवल के संस्थापक व निर्देशक अयूब खान ने शनिवार को बताया कि फिल्म उत्सव के लिए 31 अक्टूबर तक आवदेन लिए जाएंगे। इसमें पांच से 25 मिनट की लघु फिल्मों की प्रविष्टि भेजी जा सकेगी। फेस्टिवल की प्रथम विजेता लघु फिल्म को 1.11 लाख रुपये व द्वितीय को 75 हजार, तृतीय व चतुर्थ को 51-51 हजार व पंचम विजेता को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

    प्रथम स्थान वाली फिल्म टीम को नई फिल्म बनाने का अवसर देंगे। उसका पूरा खर्च हम उठाएंगे। शुभ संगम में पांचों विजेता फिल्मों के कलाकारों को काम दिलाया जाएगा।

    अयूब के साथ अभिनेता राकेश बेदी, सोहम पी. शाह और फिल्म फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने सहारागंज के पीवीआर में आयेाजित कार्यक्रम में शुभ संगम का पोस्टर भी जारी किया।