Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास की रैंकिंग में लखनऊ का दबदबा, ये हैं उत्तर प्रदेश की टॉप 25 ग्राम पंचायतें

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 09:10 PM (IST)

    पंचायती राज मंत्रालय ने वर्ष 2022-23 के लिए पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) के तहत देशभर की ग्राम पंचायतों की रैंकिंग जारी की है। उत्तर प्रदेश की टॉप 25 पंचायतों में लखनऊ की तीन पंचायतों—धनोहरी बीबीपुर और सरौरा—को ग्रेड A मिला है। कुल 23 207 पंचायतों में से प्रदेश की सिर्फ 4 पंचायतें A ग्रेड में शामिल हैं जबकि 6593 B 15373 C और 1237 D ग्रेड में रहीं।

    Hero Image
    लखनऊ का रूमी दरवाजा - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बुनियादी ढांचे के विकास पर आधारित नौ थीम में देश की 2.50 लाख ग्राम पंचायतों के प्रदर्शन का आंकलन करने के बाद पंचायती राज मंत्रालय ने उनकी राज्यवार और जिलेवार वर्ष 2022-23 का पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआइ) ग्रेडिंग को जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के टाप 25 जिलों की रैंकिंग में ग्रेड ए हासिल करने वाली शीर्ष तीन ग्राम पंचायतें लखनऊ की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएआइ सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर देश की ग्राम पंचायतों के प्रदर्शन और प्रगति को मापने का एक माध्यम है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के विकास के स्तर का आंकलन पीएआइ से किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, लैंगिक समानता, सुरक्षित जल और स्वच्छता के सतत विकास लक्ष्य को वर्ष 2030 तक प्राप्त करने के लिए पीएआइ उनके प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड है।

    ग्रेडिंग के लिए स्थानीय स्तर पर इन नौ थीम पर ग्राम पंचायतों के प्रदर्शन को आंका गया था। इसमें गरीबीमुक्त व आजीविका में वृद्धि, स्वस्थ पंचायत, बाल मित्र पंचायत, पर्याप्त जल पंचायत, क्लीन व ग्रीन पंचायत, स्वयं से पर्याप्त आधारभूत ढांचे की पंचायत, सामाजिक न्याय व सामाजिक सुरक्षा से सुरक्षित पंचायत, गुड गवर्नेंस की पंचायत और महिलाओं के अनुकूल पंचायत थीम शामिल है।

    प्रदर्शन को आंकलन करने के बाद चार ग्रेड में ग्राम पंचायतों की रैंकिंग की गई थी। इसमें 90 से 100 अंक तक स्कोर करने वाली ग्राम पंचायत को ए प्लस, 75 से 90 स्कोर वाली ग्राम पंचायत को ए ग्रेड, 60 स 75 तक स्कोर वाली ग्राम पंचायत बी ग्रेड, 40 से 60 स्कोर पर सी ग्रेड और 40 से कम स्कोर आने पर डी ग्रेड प्रदान किया गया।

    आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों ने अपनी सभी ग्राम पंचायतों का शत-प्रतिशत डाटा जमा किया है। हालांकि उत्तर प्रदेश की कुल 57,702 ग्राम पंचायतों में से 23207 ग्राम पंचायतों का ही डाटा उपलब्ध कराया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश की की चार ग्राम पंचायतों को ए ग्रेड मिला है। वहीं, 6593 ग्राम पंचायतें बी ग्रेड, 15373 ग्राम पंचायतें सी और 1237 ग्राम पंचायतें डी ग्रेड में शामिल हुई हैं।

    यह हैं उत्तर प्रदेश की टाप 25 ग्राम पंचायतें

    जिला ब्लाक ग्राम पंचायत पीएआइ स्कोर ग्रेड
    लखनऊ बख्शी का तालाब धनोहरी 76.43
    लखनऊ बख्शी का तालाब बीबीपुर 75.8
    लखनऊ चिनहट सरौरा 75.71
    लखनऊ बख्शी का तालाब नगावामऊ 74.89 बी
    मुरादाबाद दिलारी मिलकअमावती 74.39 बी
    लखनऊ सरोजनीनगर भदोई 74.04 बी
    अंबेडकरनगर अकबरपुर कनकपट्टी 73.81 बी
    बागपत बड़ौत धिकाना 73.79 बी
    मेरठ खरखोदा कैली 73.61 बी
    लखनऊ सरोजनीनगर सैदपुर पुरही 73.58 बी
    लखनऊ मोहनलालगंज खुजेहटा 73.49 बी
    झांसी मऊरानीपुर ढकरवारा 73.46 बी
    अयोध्या सोहावल सनाहा 73.28 बी
    औरैया भाग्यनगर कोठीपुर 73.2 बी
    बागपत बिनौली फजलपुर 73.12 बी
    मुरादाबाद बिलारी थवला 73.05 बी
    अमरोहा जोया डिडौली 72.96 बी
    कानपुर देहात राजपुर रातापुर 72.88 बी
    मेरठ राजपुरा मऊ खास 72.82 बी
    मेरठ मेरठ अमीनगरउर्फभूरबरल 72.58 बी
    मेरठ परीक्षितगढ़ खेजुरीअल्यारपुर 72.56 बी
    मेरठ दौराला निहोरी 72.51 बी
    लखनऊ माल रामनगर 72.5 बी
    मेरठ राजपुरा राली चौहान 72.48 बी
    औरैया भाग्यनगर जुआ 72.45 बी