Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Doctor Kidnapping and Ransom Case : ATM के पिन के लिए की थी डॉक्टर की पिटाई, अब हनीट्रैप पर टिकी शक की सुई

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Sat, 05 Dec 2020 06:10 AM (IST)

    Lucknow Doctor Kidnapping and Ransom Case Latest Update लखनऊ में केजीएमयू के डॉक्टर को अगवा कर फिरौती मांगने का मामला। वारदात के राजफाश के करीब पहुंची पुलिस संदिग्ध हिरासत में। प्रकरण को हनीट्रैप से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

    Hero Image
    Lucknow Doctor Kidnapping and Ransom Case : लखनऊ में केजीएमयू के डॉक्टर को अगवा कर फिरौती मांगने का मामला।

    लखनऊ, जेएनएन। Lucknow Doctor Kidnapping and Ransom Case Latest Update : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के चिकित्सक को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस बदमाशों के करीब पहुंच गई है। छानबीन में पता चला है कि चिकित्सक की फोन पर आरोपितों से बात हुई थी। आरोपितों ने झांसे में लेकर चिकित्सक को फंसाया था और फिर रुपये की मांग करने लगे थ। पीड़ित डॉक्टर के पास चार एटीएम कार्ड थे। बदमाश एटीएम का पिन पूछ रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, चिकित्सक को एक एटीएम कार्ड का पिन याद नहीं आ रहा था। इसी बात पर बदमाशों ने चिकित्सक की जमकर पिटाई कर दी थी। इस पूरे प्रकरण को हनीट्रैप से भी जोड़कर देखा जा रहा है। घटना के पीछे कुछ महिलाओं की भूमिका भी सामने आई है, जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि बुधवार देर रात में गुडंबा निवासी डॉ अखिलेश चौबे ने विभूति खंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी चिकित्सा का आरोप था कि कुछ लोगों ने लोहिया अस्पताल के पास से उन्हें अगवा कर लिया था और बंधक बनाकर 30 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही वारदात कर राजफाश कर दिया जाएगा। 

    ये है मामला 

    केजीएमयू के दंत विभाग में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश चौबे को मंगलवार रात कुछ बदमाशों ने अगवा कर लिया था। बदमाश उन्हें अलग-अलग स्थानों पर लेकर गए और 30 लाख रूपये फिरौती की मांग की थी। पीड़ित का कहना है कि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर बदमाशों के चंगुल से मुक्त हुए थे।

    क्या है हनीट्रैप?

    हनीट्रैप को शब्दों से मिलकर बना है। हनी और ट्रैप। हनी का मतलब 'शहद' और ट्रैप का मतलब 'जाल' होता है। सरल शब्दों मे कहें तो एक ऐसा मीठा जाल जिसमें फंसने वाले को अंदाजा भी नहीं होता कि वो कहां फंस गया है। खूबसूरत महिलाएं हाई प्रोफाइल लोगों को इसका शिकार बनाती हैं और उनसे मोटी रकम वसूल लेती हैं।