Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अधिकारी नहीं सुनते तो मेरे पास आइए, मैं एक्शन लूंगा' Lucknow News

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Thu, 12 Dec 2019 07:20 AM (IST)

    जागरण प्रश्न पहर कार्यक्रम में डीएम ने दिए सवालों जवाब। जनता की अनदेखी करने वाले अफसरों की लेंगे खबर। ...और पढ़ें

    Hero Image
    'अधिकारी नहीं सुनते तो मेरे पास आइए, मैं एक्शन लूंगा' Lucknow News

    लखनऊ, जेएनएन। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश बुधवार को प्रश्न पहर कार्यक्रम में पाठकों के सवालों से रूबरू हुए तो लापरवाह अफसरों पर आक्रमक दिखे। एक घंटे से अधिक समय तक पाठकों के सवालों के जवाब दिए और उनकी समस्याओं के निस्तारण के रास्ते बताए। डीएम ने स्पष्ट किया कि पहले वह संबंधित अफसरों के पास जरूर जाएं। इससे उनको यह कहने का मौका नहीं मिलेगा कि मुझे इसकी जानकारी ही नहीं थी। इसके बावजूद अगर अधिकारी शिकायतों पर गौर नहीं फरमाएं तो मेरे कार्यालय आएं। मै रोजाना कार्यदिवस पर कलेक्ट्रेट में सुबह दस बजे से जनता से मिलता हूं। मैं उस अधिकारी की खबर लूंगा जो शिकायतों पर गौर नहीं फरमाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल - पिता का शस्त्र लाइसेंस था, स्थानांतरित कराना है। कैसे करें। (शशिर, इंदिरानगर सेक्टर दस) 

    जवाब- आप एक प्रार्थना पत्र सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में जमा कर दें। इसके बाद नियमानुसार काम हो जाएगा। किसी दिक्कत पर शस्त्र अनुभाग प्रभारी से मुलाकात करें। 

    सवाल- मेरा राशन कार्ड नहीं बन रहा है। विभागीय लोग कोई सुनवाई नहीं करते। (धनीराम, भीम टोला- विनोद राय, जॉपलिंग रोड)

    जवाब- पहले आप एक बार जिला पूर्ति अधिकारी से मिलें। अगर इसके बाद नहीं बने तो फिर एक प्रार्थना जिलाधिकारी कार्यालय में दे दें। पात्र होने पर दो दिवस में कार्ड बन जाएगा। 

    सवाल - सड़क व नाली काफी दिनों से टूटी है। कई प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं बनी। (विक्की निगम, इंदिरानगर- अशोक पांडेय, तकरोही बाजार)

    जवाब - आपने अब तक नगर निगम से जितने पत्रचार किए हैं, उनको प्रार्थना पत्र सहित मेरे ऑफिस में दें। संबंधित अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। इसका जल्द निस्तारण होगा।

    सवाल - मेरे घर के सामने की सड़क नहीं बन रही है। (दिवाकर लोहानी, निलमथा)

    जवाब - शहरी क्षेत्र में होने के कारण इसे नगर निगम देखेगा। आप अपनी सुविधानुसार नगर आयुक्त या मेरे कार्यालय में प्रार्थना पत्र दें। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    सवाल - पत्नी के नाम से राजाजीपुर में प्लॉट लिया था। भूमाफिया मकान बनने नहीं दे रहे। (उमेश शर्मा, इंदिरानगर)

    जवाब - पहले थाने और तहसील में शिकायत दर्ज करा दें। अगर वहां अफसर नहीं सुन रहे तो सीधे दस्तावेज के साथ मेरे ऑफिस में संपर्क करें।

    सवाल - क्षेत्र में खाली प्लॉट में पॉलीथीन जलाने से प्रदूषण फैल रहा है। (रणवीर सिंह यादव, मडिय़ांव)

    जवाब -आप इस बारे में नगर आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दीजिए। दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। मैं भी इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दूंगा। 

    सवाल - सीवर लाइन चालू नहीं है। बिल आ गया। (रमेश तोमर, खदरा)

    जवाब - आप जोन कार्यालय में बिल संशोधन के लिए प्रार्थना पत्र जमा करा दीजिए। अगर वहां से राहत नही मिले तो आप मेरे कार्यालय में प्रार्थना पत्र जमा करा दें। संबंधित विभाग से इस विषय पर बात की जाएगी।

    सवाल- ग्राम प्रधान ने आधी रोड नहीं बनाई। कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। (केएस वोहरा, सरोजनीनगर)

    जवाब - आप तत्काल जाकर बीडीओ सरोजनीनगर से मिलकर अपनी समस्या रखें। अगर वहां  निराकरण नहीं हो तो एसडीएम के सामने अपनी बात रखें। आपकी समस्या का निदान होगा।

     

    सवाल - कुछ लोग सरकारी जमीन की अवैध बिक्री कर रहे हैं। (हरिओम अवस्थी, अंबेडकर नगर प्रथम)

    जवाब - अगर ऐसा हो रहा है और आपके पास कोई दस्तावेज है तो मेरे ऑफिस आकर संपर्क करें। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    सवाल - सड़क न बनने से क्षेत्र में जलभराव और निकलने की दिक्कत होती है। (अशोक त्रिपाठी, तकरोही)

    जवाब - नगर निगम क्षेत्र है, लिहाजा इसके लिए नगर आयुक्त से मिलकर प्रार्थना पत्र दीजिए। आपकी समस्या का जरूर समाधान होगा।  

    सवाल - सरकारी योजनाओं के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिए लेकिन, कोई लाभ नहीं मिला। (रमेश विश्वकर्मा, बाराबंकी)

    जवाब - अभी तक जिन सरकारी योजनाओं में लाभ के लिए प्रार्थना पत्र दिए उन सभी के दस्तावेज डीएम या एसडीएम कार्यालय में मिले। अगर पात्र हैं तो जरूर लाभ मिलेगा। 

    सवाल - दो साल से ग्रीन गैस की लाइन का पैसा जमा किए हो गया लेकिन, कनेक्शन नहीं लगा। (पीयूष कुमार, एलडीए कॉलोनी)

    जवाब - यह गलत बात है। अगर पैसा जमा है तो कनेक्शन देना चाहिए। कनेक्शन की रसीद के साथ कार्यालय में मिलिए। ग्रीन गैस को नोटिस दी जाएगी।  

    सवाल - खेत का रास्ता बंद कर प्रॉपर्टी डीलरों ने जमीन की बिक्री कर दी। (सुरेश कुमार)

    जवाब - बीकेटी एसडीएम से मिलकर समस्या रखिए। अगर वहां पर कार्रवाई नहीं होती है तो मेरे ऑफिस आकर मिलिए।  

    सवाल - इंदिरानगर में सड़क किनारे अवैध मंडी लगने से निकलना दूभर है। (राजेंद्र मौर्या, इंदिरानगर सेक्टर-17)

    जवाब - शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही इस समस्या का भी समाधान कराया जाएगा।

    सवाल -  बीकेटी में एक प्लॉट खरीदा था। फर्जी रजिस्ट्री करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। (डीके चौबे, इंदिरानगर) 

    जवाब - फर्जी रजिस्ट्री मामले में थानेदार मुकदमा दर्ज नहीं कर रहा तो स्थानीय सीओ से मिले। वहां भी सुनवाई न होने पर दस्तावेज के साथ ऑफिस आकर मिलिए।

    सवाल - बीकेटी में जमीन पर अवैध कब्जा हो गया। आदेश के बाद भी पुलिस खाली नहीं करा रही। (हरदेव गुप्ता, अलीगंज) 

    जवाब - सभी दस्तावेज व पत्राचार के साथ ऑफिस आकर मिलिए। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    सवाल - स्थानीय लोगों ने नाली तक पर कब्जा कर लिया है। इंटर लॉकिंग न होने से निकलने में दिक्कत होती है। (ललित राय, शेखूपुरा कुर्सी रोड)

    जवाब - नगर आयुक्त के कार्यालय में प्रार्थना पत्र दीजिए। अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी। 

    महिलाएं बेझिझक करें शिकायत

    डीएम अभिषेक प्रकाश ने महिलाओं से उनके साथ होने वाली ङ्क्षहसा या किसी तरह के उत्पीडऩ की शिकायतों को वाट्सएप नंबर पर करने की अपील की। डीएम ने कहा कि बुधवार से महिला प्रकोष्ठ को एक्टिव कर दिया गया है। सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा।