Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! दिवाली से पहले योगी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 02:53 PM (IST)

    लखनऊ में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 10.68 करोड़ रुपये के 42 कार्य उत्तर विधानसभा क्षेत्र में और 18.92 करोड़ रुपये के 74 विकास कार्यों का पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शिलान्यास किया। भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर राजनाथ सिंह के प्रयासों की सराहना की जिनके कारण शहर में विकास हो रहा है। मेट्रो विस्तार के लिए 5800 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं।

    Hero Image
    उत्तर विधानसभा में 10.68 करोड़ और पश्चिम में 18.92 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत रविवार को उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 10.68 करोड़ के 42 कार्य और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 18.92 करोड रुपये की लागत से होने वाले 74 विकास कार्याें का शिलान्यास किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक डा नीरज बोरा व भाजपा नेता अंजनी श्रीवास्तव की मौजूदगी में शिलान्यास किया।

    वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रयासों से राजधानी सांस्कृतिक विरासत के साथ विकास और आधुनिकता की मिसाल बन चुका है। लंबे समय के बाद कोई राजधानी आता है तो एयरपोर्ट पर उतरते ही बदलाव दिखने लगता है।

    अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,गोमती नगर, चारबाग रेलवे स्टेशनों का सुंदरीकरण हुआ है। मेट्रो के विस्तार के लिए भी 5,800 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने कहा कि रक्षा मंत्री राजधानी वासियों के स्वास्थ्य, सुख सुविधाओं और विकास के लिए चिंतित रहते हैं।

    महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि विकास की नई ऊंचाइयों की ओर राजधानी अग्रसर है। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि उत्तर विधानसभा का शिलान्यास जानकीपुरम और पश्चिम विधानसभा का बुद्धेश्वर रोड स्थित हाल में हुआ।

    आयोजन मेें डा. राघवेंद्र शुक्ला, महामंत्री पुष्कर शुक्ला , घनश्याम अग्रवाल ,सौरभ वाल्मीकि, टिंकू सोनकर के अलावा कई कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।