विदेशी डॉक्टर बनकर जालसाज ने ये क्या हरकत कर डाली, बोला- इंग्लैंड से महंगे गिफ्ट भेजूंगा
लखनऊ में एक साइबर जालसाज ने हेल्थ केयर में काम करने वाली एक महिला को फेसबुक पर विदेशी डॉक्टर बनकर फंसाया। उसने इंग्लैंड से उपहार भेजने का वादा किया और फिर मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारी बनकर पार्सल के नाम पर 2.10 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने काकोरी थाने में मामला दर्ज कराया है और साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। साइबर जालसाज ने विदेशी डाक्टर बनकर हेल्थ केयर का काम करने वाली महिला को फंसाया। दोस्त बनकर इंग्लैंड से महंगे गिफ्ट भेजने की बात कही। उसके बाद मुंबई एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बनकर जालसाज ने पार्सल के नाम पर 2.10 लाख रुपये ठग लिए। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।
काकोरी के बिगहू गांव निवासी संध्या हेल्थ केयर का काम करती हैं। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को फेसबुक पर एक आइडी से मैसेज आया। बताया कि वह डा. समीर है और इंग्लैंड से बात कर रहा हूं। बोला कि उनका एक दोस्त का वजन 130 किलो है। जिसे वे कम करने के माध्यम से आपसे बात करना चाहता हूं।
रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद उनके बीच हेल्थ से संबंधित चैट हुई। उसके बाद जालसाज ने उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा। बोला कि आपसे दोस्ती करना चाहता हूं। आपके लिए कुछ गिफ्ट इंग्लैंड से भेज दिए हैं। संध्या ने मना किया लेकिन कथित डाक्टर के दबाव पर मान गई।
कुछ देर बाद एक काल आई। फोनकर्ता ने मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम विभाग कर्मी बनकर कहा कि आपका पार्सल आया है। पार्सल लेने के लिए उसने टैक्स समेत तमाम मदों के नाम पर 2.10 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। मांग बढ़ने पर पीड़िता को शक हुआ। पड़ताल की तो ठगी का पता चला। संध्या ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत करने के बाद काकोरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।