Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Crime : एटीएम कार्ड स्वैप कर लोगों के खाते से रुपये निकालने वाले पांच गिरफ्तार

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:30 PM (IST)

    Lucknow Crime- Five Arrested पूछताछ में गिरोह के सरगना ज्ञानेंद्र ने बताया कि एटीएम में आए लोगों के खाते से पैसे निकालते समय चोरी से उनका पिन नंबर देख लेते थे। इसके बाद धक्का देकर या बातों में फंसाकर उनके एटीएम कार्ड बदल लेते फिर दूसरे एटीएम से मन चाही रकम निकाल लेते थे।

    Hero Image
    एटीएम कार्ड स्वैप कर लोगों के खाते से रुपये निकालने वाले पांच गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) की लखनऊ टीम ने लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर खातों से रकम निकालने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एटीएम कार्ड, कार नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों के खिलाफ गोसाईगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा इन्हें जेल भेजा गया है। इनका गिरोह उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय है। इनको सुलतानपुर रोड पर गोसाईगंज से पकड़ा गया है।

    एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही ने बताया कि पिछले लम्बे समय से एक गिरोह लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनसे ठगी कर रहा है। इस तरह की घटनाएं सामने आ रही थीं और इसके आधार पर टीम को गैंग की तलाश में लगाया गया। शनिवार को सूचना मिली की गिरोह से जुड़े कुछ लोग गोसाईगंज इलाके में कार से घूम रहे हैं। इस पर एक टीम ने मुखबिर की मदद से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

    इनकी पहचान प्रतापगढ़ के बड़ापुरवा के ज्ञानेंद्र शुक्ला, प्रतापगढ़ के काक्षापुरे के उमेश यादव, प्रयागराज के गणेशीपुर के रोशन सिंह, प्रयागराज के गणेशीपुर के ही शिवप्रकाश सिंह और इसी गांव के विपेंद्र सिंह के रूप में हुई है। इनके पास से 75 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल फोन, करीब पांच हजार रुपये और एक कार भी बरामद हुई है।

    पूछताछ में गिरोह के सरगना ज्ञानेंद्र ने बताया कि एटीएम में आए लोगों के खाते से पैसे निकालते समय चोरी से उनका पिन नंबर देख लेते थे। इसके बाद धक्का देकर या बातों में फंसाकर उनके एटीएम कार्ड बदल लेते फिर दूसरे एटीएम से मन चाही रकम निकाल लेते थे।

    आरोपितों के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, ठगी, गुंडा एक्ट समेत अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।