Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow Crime: विवादित दीवार पर झालर लगाने को लेकर विवाद और फायरिंग, एक की मौत

    By Santosh Tiwari Edited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Wed, 22 Oct 2025 05:02 PM (IST)

    Lucknow Crime:  मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मारपीट करने वाले जिलाबदर अपराधी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। फरार महिलाओं समेत अन्य की तलाश में दबिश जारी है।

    Hero Image

    गोली लगने से एक पक्ष के सोनू यादव की मौत

    जागरण संवाददाता, लखनऊ: रायबरेली रोड के रेवतापुर गांव में विवादित दीवार पर झालर लगाने के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना में दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग हुई। गोली लगने से एक पक्ष के सोनू यादव की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बवाल में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग घायल हो गए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मारपीट करने वाले जिलाबदर अपराधी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। फरार महिलाओं समेत अन्य की तलाश में दबिश जारी है।

    रेवतापुर गांव के प्रापर्टी डीलर अजय यादव और पड़ोसी अनुज के बीच कई वर्षों से रंजिश है। पुलिस के मुताबिक, अजय के घर के पास बनी एक दीवार में झालर लगाने को लेकर छोटी दीवाली पर अजय यादव का अनुज से विवाद हुआ था। सोमवार को वह घर के पास खड़ा था इसी बीच अनुज और उसके घर के लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर मारपीट की। अजय इस प्रकरण की शिकायत लेकर अनुज के घर पहुंचा तो अनुज और उसके परिवारजन ने हमला कर दिया।

    अजय की तरफ से भी कुछ लोग आ गए और दोनों पक्षों में पथराव और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इसी बीच अजय का भाई कपिल अपने पिता की लाइसेंसी रायफल लेकर छत पर पहुंचा और फायरिंग कर दी। घटना में अनुज के भाई सोनू यादव को पेट में गोली लग गई। इलाज के लिए उन्हें एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।

    इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला बदर अपराधी सचिन यादव, अजय यादव, विजय, कपिल, सचिन, जितेंद्र व अनुज को गिरफ्तार किया गया है। सभी का आपराधिक इतिहास भी है। घटना में इस्तेमाल राइफल और दो खोखा, एक जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। मारपीट करने वाले विनेश यादव, उसकी पत्नी राम दुलारी, बेटी नीतू, संजय यादव, ऊषा, प्रीती,ज्योति, वर्षा की तलाश जारी है।