CM Grid Yojana: यूपी में अब झटपट तैयार होंगी ये 7 सड़कें, बड़े अधिकारी ने मीटिंग में दे दिया अल्टीमेटम
लखनऊ में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नगर निगम के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम ग्रिड योजना के तहत बन रही सड़कों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। शहर में सफाई और स्वच्छता पर ध्यान देने कूड़ा कलेक्शन को नियमित करने और जर्जर वाहनों को बदलने के निर्देश दिए। जल भराव रोकने के लिए जल निगम से समन्वय बनाने को कहा।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। नगर निगम के कार्यों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त डा रोशन जैकब के सामने सीएम ग्रिड योजना के तहत फेज वन में बन रही सड़कों का मुददा उठा। सड़कों के निर्माण की धीमी प्रगति की शिकायतों पर मंडलायुुक्त ने इस वर्ष के अंत तक सभी सात सड़कों का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा तय समय पर फेज वन की सड़कों का कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए।
आयुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त ने नगर निगम के सड़क सुधार जल निकासी, सीवरेज, हरित क्षेत्र का विकास, यातायात सुधार और अन्य बुनियादी ढा़चे से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा नगर निगम के लिए सफाई और स्वच्छता सबसे प्रमुख कार्य है। इसलिए शहर में प्रत्येक इलाके में सुबह पांच बजे से लेकर नौ बजे तक रोड स्वीपिंग और कूडा कलेक्शन का का कार्य नियमित तौर पर कराया जाए। जिस दिन प्रमुख बाजारों की बंदी हो उस दिन अच्छी तरह से वहां की सफाई कराई जाए ताकि सप्ताह भर तक उसका असर दिखे।
मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर भी मैनपावर बढ़ाने की जरूरत हो उसे पूरा किया जाए। इसके अलावा जहां पर भी पुराने और जर्जर वाहनों से कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है उनको बदला जाए।
यदि कहीं पर भी इस तरह की समस्या मिलती है तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाए। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दो हजार मीट्रिक टन कूड़ा उठाया जा रहा है जिसको प्रतिदिन निस्तारित कर दिया जाता है।
मंडलायुक्त ने बैठक में मौजूद नगर आयुक्त गौरव कुमार को प्रतिदिन हो रहे कार्यों की समीक्षा के लिए एक टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए। जल भराव नहीं हो इसके लिए नगर निगम से जल निगम के अधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करने को कहा।शहर में जितने भी पंपिग सेट संवदेनशील जगहों पर लगे हैं सभी को चेक करते रहें और अगर कोई समस्या है तो जिम्मेदार अधिकारी को बताएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।