Lucknow: सीएमओ ने सिटी नाइट्स हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर को बंद करने का दिया निर्देश, नहीं था पंजीकरण
लूट की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई थई। नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को जांच सौंपी गई। शुरुआती जांच में मरीज को बीमारी क ...और पढ़ें

लखनऊ, जागरण संवाददाता। मरीज के इलाज में कोताही बरतने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सिटी नाइट्स हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए। यह कार्रवाई विभागीय टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई। बिना पंजीकरण के संचालित इस हास्पिटल में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।टुड़ियागंज निवासी मरीज को पेट में समस्या हुई। दलालों के चंगुल में फंसकर कई अस्पतालों में पहुंचे, मगर लाभ नहीं हुआ।
परिवारीजन बुद्धेश्वर रोड स्थित सिटी नाइट्स हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर भी पहुंचे। यहां मरीज को तुरंत भर्ती कर लिया गया।आरोप है कि हास्पिटल में पांच हजार रुपये जांच के लिए जमा कराए। इसके बाद अन्य खर्चा हुआ। इलाज के बाद मरीज की छुट्टी कर दी। दो दिन बाद ही फिर समस्या होने लगी। पुन: अस्पताल पहुंचे तो डाक्टर ने 20 हजार रुपये जमा करा लिए। इलाज के बाद फिर डिस्चार्ज कर दिया। दो दिन बाद फिर समस्या हुई। हास्पिटल में भर्ती कराने ले गए, तो दूसरे अस्पताल को रेफर कर दिया।
मरीज ने इस लूट की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल (आइजीआरएस) पर की। नोडल अफसर डा. एपी सिंह बताया कि नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को जांच सौंपी गई। शुरूआती जांच में मरीज को बीमारी के बारे में पूरी जानकारी नहीं देने, इलाज में खामी व अस्पताल का पंजीकरण न होने का खुलासा हुआ। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि पिछले साल लखनऊ में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से कई फर्जी अस्पतालों में ताला लगाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।