लखनऊ पलासियो मॉल में ठांय-ठांय, शराब पीने से रोकने पर गार्ड और सुपरवाइजर को मारी गोली; चार गिरफ्तार
लखनऊ के पलासियो मॉल में टॉनिक बार बंद होने के बाद शराब पीने से रोकने पर दबंगों ने गार्ड और सुपरवाइजर को गोली मार दी। पुलिस ने एक महिला डॉक्टर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुपरवाइजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। मॉल में अफरा-तफरी मच गई थी। वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। पलासियो माल में शुक्रवार रात टानिक बार के बंद होने के बाद शराब पीने से रोकने पर दबंगों ने गार्ड और सुपरवाइजर को गोली मार दी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली चलने से माल में अफरा-तफरी मच गई। माल के गार्डों ने आरोपितों को घेर कर लाटी डंडो से जमकर पिटाई की जिसका वीडियो शनिवार को वायरल हो गया।
पुलिस ने इस मामले में सुपरवाइजर अनुज चौधरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक महिला डाक्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दूसरे पद्व के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार सुशांत गोल्फ सिटी निवासी डा. स्वाति, संतकबीरनगर के खलीलाबाद निवासी रोहित पटेल, अंसल निवासी प्रिंस वर्मा और गोमतीनगर के विनम्रखंड निवासी हर्ष मिश्रा हैं। स्वाति पेशे से डा. हैं और वर्तमान में कन्नौज में तैनात हैं, जबकि प्रिंस शराब ठेकेदार है।
पुलिस ने बताया कि रोहित की गाड़ी से सभी घूमने निकले थे। रोहित और प्रिंस बाहर चले गए थे, जबकि हर्षा और स्वाति बार के अंदर ही थे। जब गार्ड आए और बाहर जाने के लिए कहने लगे, तो विवाद शुरू हो गया। विरोध करने पर गाली-गलौज हुआ और हर्ष ने रोहित की लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।
दो गोली सुपरवाइजर और गार्ड को लगी जिससे वे घायल हो गए। गोली चलती देख गार्डों ने उन्हें घेर लिया और डंडे व अन्य चीजों से मारना शुरू कर दिया। इस मामले का वीडियो माल में मौजूद लोगों ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पिस्टल और पांच कारतूस जब्त कर चारों आरोपितों को हत्या के प्रयास के आरोप में जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गार्डों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और वीडियो के आधार पर चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सुपरवाइजर अनुज चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात दो बजे टानिक बार में पुरुषोत्तम पांडेय, प्रद्युम्न समेत अन्य लोग बार को बंद करवा रहे थे, तभी बार में हर्ष मिश्रा उलझ गया और कर्मचारी का कालर पकड़ लिया। स्वाति भी गाली देने लगी।
मारपीट शुरू हो गई तो गार्डों ने उन्हें बाहर करने की कोशिश की। गार्ड उन्हें दक्षिणी गेट के पास ले गए जहां उनकी गाड़ी खड़ी थी। वहां रोहित और प्रिंस मौजूद थे और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। तभी स्वाति ने कहा कि गाड़ी से पिस्टल निकालकर इन्हें जान से मार दो।
हर्ष ने गाड़ी से पिस्टल निकाली और फायरिंग शुरू कर दी। प्लासियो माल में पहली बार इस तरह की घटना नहीं हुई है। इससे पहले भी यहां गोली चली थी। स्थानीय लोगों को कहना है कि माल के पास पुलिस बूथ है, लेकिन गश्त नहीं होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।