Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में 5 साल की बच्ची से दरिंदगी करने वाला एनकाउंटर में गिरफ्तार, पुलिस की गोली से घायल

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Wed, 28 May 2025 05:14 PM (IST)

    लखनऊ के मदेयगंज में एक पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कमल किशोर उर्फ भद्दर सीतापुर का निवासी है। उसने बच्ची को झोपड़ी से अगवा कर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने उसे रघुवंशी ढाल के पास मुठभेड़ में पकड़ा। बच्ची केजीएमयू में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। मदेयगंज में बंधा रोड पर बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने बुधवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक बरामद हुई है। वहीं, बच्ची केजीएमयू में भर्ती है जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सीतापुर जनपद के थाना मानपुर निवासी आरोपित कमल किशोर उर्फ भद्दर मदेयगंज इलाके में नए पक्का पुल के पास झोपड़ी में रहता था। सोमवार की रात करीब तीन बजे झोपड़ी के पास ही परिवार के साथ सो रही एक पांच वर्षीय बच्ची को वह उठा ले गया और अपनी झोपड़ी में ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया।

    बच्ची के परिवार की नींद खुली तो पास में बेटी न होने पर उन्होंने खोजबीन की इसके बाद सूचना थाने पर दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया और झोपड़ी के पास से पुलिस को लहूलुहान हालत में बच्ची मिली।

    परिवारजन की तहरीर पर दुष्कर्म और पाक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रघुवंशी ढाल के पास चेकिंग लगाई। इस बीच एक व्यक्ति आता दिखा तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया।

    इस पर आरोपित बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा और पुलिस पर फायर कर दिए। जवाबी फायरिंग में आरोपित के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है।