Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिला लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन, जीएसटी की दर को कम करने का आग्रह

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 12 Sep 2021 07:29 PM (IST)

    लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय खन्ना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रक्षा मंत्री से चिकन व्यवसाय में जीएसटी की दर को कम करने के विषय में आग्रह किया।

    Hero Image
    लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय खन्ना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की।

    लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय खन्ना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रक्षा मंत्री से चिकन व्यवसाय में जीएसटी की दर को कम करने के विषय में आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल ने राजनाथ सिंह को बताया कि कोरोना काल में चिकन उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस उद्योग से जुड़े लाखो कारीगर बेरोजगार हो चुके हैं। जीएसटी की बढ़ी दरो के कारण यह उद्योग दोहरी मार झेल रहा है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संजीव अग्रवाल, शालु टंडन, प्रमेश रस्तोगी, भरत अग्रवाल, राजू पंजाबी आदि शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ चिकनकारी हैन्डिक्राफ्टस एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिला। इसमें चिकनकारी हैन्डिक्राफ्टस पर लगने वाली जीसटी के संबंध में चर्चा कर उसके सरलीकरण की मांग की गई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से फोन पर वार्ता की और बताया कि चिकनकारी व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ से आया है। उनकी शिकायतों का निस्तारण में मदद की जाए।