चेन लुटेरों का पीछा कर रहा था युवक, बदमाशों ने स्कूटी में मारी टक्कर; पिकअप के नीचे आकर हो गई मौत
लखनऊ में चेन लूट की घटना के बाद लुटेरों का पीछा करते समय एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। अतुल कुमार जैन नामक व्यक्ति शनिवार सुबह कुर्सी रोड पर लुटेरों का पीछा कर रहे थे जब उनकी स्कूटर को टक्कर मार दी गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी में चेन लूट पर लगाम लगाने के सारे दावे कागजों तक ही सीमित रह गए। शनिवार सुबह छह बजे कुर्सी रोड स्थित चार नंबर चौराहे पर एक दिलदहलाने वाली घटना हुई। चेन लूट के बाद भाग रहे लुटेरों का 42 वर्षीय अतुल कुमार जैन स्कूटी से पीछा कर रहे थे।
बगल में पहुंचे तो लुटेरों ने अतुल की स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह डाले से टकराकर घायल हो गए। स्कूटी करीब डेढ़ सौ मीटर तक घिसटती चली गई। घटना के बाद डाला चालक ने पुलिस को सूचना दी, उनकी मदद से अतुल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकीपुरम सेक्टर एच निवासी अतुल कुमार जैन सहारा स्टेट में एक दुकान चलाते थे। उनके पिता आशीष कुमार जैन बिजली विभाग से सेवानिवृत्त हैं। मृतक के चाचा आलोक ने बताया कि अतुल रोजाना एक परिचित को जिम छोड़ने के लिए जाता था और शनिवार को भी वह वहीं गया था।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, अतुल जिम छोड़कर चार नंबर चौराहे की तरफ जा रहा था, जब अपाचे सवार बदमाशों ने उसके गले से तीन तोले की चेन लूटी और भागने लगे। अतुल ने उनका पीछा किया, करीब 800 मीटर पीछा करने के बाद अतुल बदमाशों के बगल में पहुंचे तो बदमाशों ने स्कूटी में टक्कर मार दी और अतुल डीसीएम से टकराकर घायल हो गया।
स्कूटी करीब डेढ़ सौ मीटर तक घिसटती चली गई। डीसीएम चालक राजकुमार ने जब देखा कि उनकी गाड़ी के नीचे कोई है, तो उन्होंने गाड़ी पीछे की और अतुल को घायल अवस्था में पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की मदद से अतुल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजकुमार ने बताया कि एक महिला ने उन्हें बताया कि अपाचे सवार बदमाशों ने चेन लूट की थी। उनका पीछा कर रहे थे। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क हादसे में अतुल की मौत हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
टक्कर लगने के बाद अतुल उठे ही नहीं: स्थानीय निवासी जितेंद्र अवस्थी ने बताया कि दूध देने वाली गाड़ी कुछ ही देर के लिए खड़ी होती है। माल उतारते ही निकल जाती।
शनिवार को भी गाड़ी से दूध उतारा जा रहा था, तभी पीछे से स्कूटी सवार अतुल उछलकर गाड़ी में टकरा गए और सीधे नीचे गिरकर घायल हो गए। लोगों का कहना था कि अगर हादसे के वक्त अतुल हेलमेट पहने होते, तो शायद उनकी जान बच सकती थी।
भतीजे के साथ हुई थी लूट, हादसा नहीं: चाचा ने कहा कि घटना को देखते हुए शनिवार सुबह पुलिस के कहने पर तहरीर लिखी गई थी, लेकिन अतुल की मौत लूट के कारण ही हुई है। अतुल गले में तीन तोले की चेन पहनता था। ऐसे में उसके अंतिम संस्कार के बाद लूट की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
तीन टीमों को राजफाश के लिए लगाया
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि टीम मौके पर पहुंची थी और सीसी कैमरे तथा अन्य माध्यमों से जांच की गई, जिसमें सड़क हादसे में मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि, इंटरनेट मीडिया पर लूट की बात सामने आ रही है, जिसके आधार पर तीन टीमों को लगाया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।