Lucknow News चीख-पुकार सुनकर राहगीर और थाने से पुलिस कर्मी पहुंचे। कार में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। सफलता नहीं मिली तब दमकल को सूचना दी गई। एफएसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह रेस्क्यू टेंडर और फायर टेंडर लेकर पहुंचे। इसके बाद गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद से कार की बाडी काटकर फंसे लोगों को निकालना शुरू किया गया।
जागरण टीम, लखनऊ : कानपुर रोड पर सरोजनीनगर थाने के सामने खड़े कंटेनर में शनिवार तड़के तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसे में सचिवालय से सेवानिवृत्त सुरक्षा अधिकारी 70 वर्षीय देवीदीन नागर की मौत हो गई। पूरा परिवार कार में फंस गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टेंडर की मदद से कार की बाडी काटकर घायलों को निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
देवीदीन कानपुर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर परिवार के साथ लौट रहे थे। इस बीच कार चालक को झपकी आ गई। इससे कार कंटेनर में जा घुसी।
इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि देवीदीन रजनीखंड में रहते थे। बेटा राजकुमार नागर कार चला रहा था। मां रमा नागर के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों में विश्वनाथ नागर, वैभव नागर, रजनी नागर और देवीदीन कार में बैठे थे। कार चला रहे राजकुमार को झपकी आने से कार एकाएक कंटेनर में घुसी।
कार की बॉडी काटकर लोगों को निकाला गया
चीख-पुकार सुनकर राहगीर और थाने से पुलिस कर्मी पहुंचे। कार में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। सफलता नहीं मिली तब दमकल को सूचना दी गई। एफएसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह, रेस्क्यू टेंडर और फायर टेंडर लेकर पहुंचे।
इसके बाद गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद से कार की बाडी काटकर फंसे लोगों को निकालना शुरू किया गया। सभी को निकालकर लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने देवीदीन को मृत घोषित कर दिया। घायल रमा, विश्वनाथ, वैभव, रजनी, राजकुमार को भर्ती कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।