Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Cab Driver Case: थप्‍पड़ बरसाने वाली युवती की अपील, मेरे ख‍िलाफ न चलाएं गलत मैसेज

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 05:18 PM (IST)

    गाड़ी की होगी टेक्निकल जांच चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी। विवेचक ने अभी तक लापरवाही बरतने वाले दारोगा मन्नान का बयान दर्ज नहीं किया है। लापरवाही के आरोप में दारोगा को लाइन हाजिर किया गया था। माना जा रहा है कि मंगलवार को विवेचक दारोगा का बयान दर्ज करेंगे।

    Hero Image
    लखनऊ के बाराबिरवा चौराहे के पास युवती ने की थी कैब चालक की पिटाई।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। बाराबिरवा चौराहे के पास कैब चालक की पिटाई करने के मामले में पुलिस आरोपित युवती प्रियदर्शिनी नारायन उर्फ लक्ष्मी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। सोमवार को पुलिस ने पीडि़त चालक सआदत की गाड़ी थाने मंगवाई। विवेचक इंस्पेक्टर बंथरा जितेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक गाड़ी की टेक्निकल जांच कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। वहीं इंटरनेट मीडिया पर युवती के खिलाफ चलाए जा रहे मैसेज को लेकर आपत्ति जताई है। युवती ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसा काम न करें, जिससे उनकी और उनके परिवार की छवि खराब हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेचक ने अभी तक लापरवाही बरतने वाले दारोगा मन्नान का बयान दर्ज नहीं किया है। लापरवाही के आरोप में दारोगा को लाइन हाजिर किया गया था। माना जा रहा है कि मंगलवार को विवेचक दारोगा का बयान दर्ज करेंगे। दारोगा मन्नान घटना के समय कृष्णानगर कोतवाली में नाइट अफसर थे। दारोगा ने ही चालक के खिलाफ कार्रवाई की थी। उधर, प्रियदर्शिनी ने इंटरनेट मीडिया पर उनके खिलाफ चलाए जा रहे मैसेज को लेकर आपत्ति जताई है। युवती का कहना है कि लोग ऐसा काम न करें, जिससे उनकी और उनके परिवार की छवि खराब हो। युवती का कहना है कि जब कोई उनके बेहद करीब आता है तो वह खुद की सुरक्षा करती हैं। इसके लिए मैं सामने वाले को या तो धक्का देती हूं या फिर उसे थप्पड़ मारती हूं।

    युवती का कहना है कि कुछ दिन पहले नशे में धुत एक युवक ने उनके साथ अभद्रता की थी, जिसकी उन्होंने पिटाई की थी। कैब चालक को उन्होंने हल्के हाथ से पीटा था। आत्म सुरक्षा में उन्होंने कैब चालक की पिटाई की थी। किसी की पिटाई करना गलत है। हालांकि जब मेरे पास कोई विकल्प नहीं रहता तो मैं हाथ उठाती हूं। युवती के मुताबिक वह पुलिस को विवेचना में सहयोग कर रही हैं। आगे सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।