Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Bus Accident: टैंकर से टकराते ही टूट गई थी बस की स्टेयरिंग, ड्राइवर का हाथ भी हुआ फ्रैक्चर

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    लखनऊ के पास हरदोई से आ रही एक बस बेहता नाले के पास टैंकर से टकरा गई। दुर्घटना में बस का स्टेयरिंग टूट गया जिससे बस सड़क से नीचे गिर गई। ड्राइवर घायल हो गया है और यात्रियों को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना में राहगीरों और बाइक सवारों की मौत की सूचना है।

    Hero Image
    टैंकर से टकराते ही टूटी बस की स्टेयरिंग और ड्राइवर का हाथ फ्रैक्चर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। हरदोई से लखनऊ की ओर दनदनाते आ रही कैसरबाग डिपो की बस 6.40 बजे बेहता नाले पर पानी के टैंकर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टैंकर के टकराते ही बस की स्टेयरिंग टूट गई। ड्राइवर ने बस को बायीं ओर मोड़ा था, स्टेयरिंग काम न करने से बस सीधे सड़क के नीचे चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन निगम की नई बस में स्टेयरिंग टूटने से भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैँ। बस में ड्राइवर की तरफ ही टक्कर हुई इसलिए सबसे अधिक नुकसान इसी जगह पर दिखा। बस ड्राइवर अनिल कुमार ने अधिकारियों को बताया, काकोरी पहुंचने से पहले बेहता पुल से पहले मोड़ है और दूसरी ओर सड़क निर्माण का टैंकर था, दूर से उसका अंदाजा नहीं लगा।

    बस जब करीब पहुंची तो टैंकर दिखा, इसी बीच एक बाइक रांग साइड आ गई, दोनों को बचाने में बस को बायीं ओर मोड़ा लेकिन, टैंकर व ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। बस जब तेजी से बायीं ओर जाने लगी तो सीधा करने का प्रयास किया लेकिन, स्टेयरिंग काम नहीं कर रही थी। इसलिए बस नीचे चली गई।

    ड्राइवर का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। वहीं, कंडक्टर मोहम्मद रेहान को मामूली चोटें आई हैँ। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया, बस इसी साल बेड़े में शामिल हुई थी, स्टेयरिंग क्षतिग्रस्त होने की शिकायत मिली है। ड्राइवर व कंडक्टर दोनों बच गए हैं। सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। अभी तक मृत होने वालों में अधिकांश राहगीर व बाइक सवार का ही पता चला है।

    बाल-बाल बचे यात्री

    बेहता पुल से नीचे गिरी बस को जिसने देखा सभी के मुख से यही निकला, कुछ मौतें बताई जा रही हैं लेकिन, कई लोगों की मौत हुई होगी। बस ड्राइवर व कंडक्टर सहित सभी 40 यात्री बाल-बाल बच गए। राम प्रसाद ने कहा, इतनी ऊंचाई से यदि ऐसे गिर जाएं तो मौत हो जाएगी, बस के अंदर होने पर जान जाने का खतरा अधिक होता है। इमरान व सलमान अपनों की तलाश में पहुंचे थे और उन्हें कुछ भी पता नहीं चल सका। निराश होकर आगे बढ़े और बस को देखा तो फफक पड़े बोले, इस दुर्घटना में कोई भी होगा?