Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर में डिप्‍टी एसपी की पत्‍नी का शव भाई को सौंपा, सरकारी आवास में पंखे से लटकती हुई मिली थी मृतका

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 03:35 PM (IST)

    सुलतानपुर में डिप्‍टी एसपी की पत्‍नी का शव गुरुवार की देर रात सरकारी आवास में पंखे से लटकता मिला था। शुक्रवार को पोसटमार्टम के बाद शव को भाई को सौंप दिया गया। वहीं हथियानाला श्मशानघाट पर उसका अंतिम संस्‍कार कर दिया गया।

    Hero Image
    सुलतानपुर में डिप्‍टी एसपी की पत्‍ना का शव भाई को सौंपा।

    सुलतानपुर, संवादसूत्र। डिप्टी एसपी की पत्नी की मौत के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच शनिवार को चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई। हैरान करने वाली बात यह है कि पोस्टमार्टम के दौरान डिप्टी एसपी नजर ही नहीं आए। पीड़ित भाई को पुलिस के पहरे में रखा गया। इस कारण वह किसी से अपनी व्यथा भी नहीं कह सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार की रात डिप्टी एसपी शिवम मिश्रा की पत्नी मोनिका का शव सरकारी आवास में पंखे से लटका मिला था। इसके बाद घटनास्थल को चारों तरफ से सील कर पुलिस तैनात कर दी गई थी। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में तीन चिकित्सकों डा. सीएल रस्तोगी, डा. आर धीरेंद्र, डा. श्याम भार्गव के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव को भाई डा. अभिषेक को सौंप दिया गया। साथ भी पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है। कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि यहां से शव एंबुलेंस के जरिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    सीओ की गाड़ी में बैठे रहे डा. अभिषेक : पोस्टमार्टम हाउस में डिप्टी एसपी की पत्नी के भाई डा. अभिषेक को पुलिस की निगरानी में चार पहिया वाहन में ही रखा गया। पहले तो वह अपने वाहन में बैठे थे तो उसमें भी सिपाही तैनात थे। मीडिया कर्मियों ने बात करने के प्रयास किया तो अभिषेक को सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी के वाहन में बैठा दिया गया। घंटों वे उसी वाहन में रहे। पोस्टमार्टम होने के बाद शव लेने के लिए बाहर आए। शव का अंतिम संस्‍कार हथियानाला श्मशानघाट पर कर दिया गया है।