Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: दिनदहाड़े भाजपा की मंडल अध्यक्ष के घर चोरी, विरोध पर बदमाशों ने गला दबाकर कहा- काम करने आए हैं

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:09 PM (IST)

    लखनऊ के चिनहट में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमलता सिंह के घर में दिनदहाड़े चोरी हुई। बदमाश नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। जब प्रेमलता घर लौटीं तो उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया जिसने उनका गला दबा दिया। तीन चोर बाइक पर भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

    Hero Image
    UP News: दिनदहाड़े भाजपा की मंडल अध्यक्ष के घर चोरी, विरोध पर बदमाशों ने गला दबाया

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। चिनहट के सरायशेख देवराजी विहार कालोनी में दिन दहाड़े बदमाश भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमलता सिंह के घर में घुसकर नकदी व जेवरात चोरी कर जाने लगे। अचानक से प्रेमलता घर पहुंची तो एक बदमाश को पकड़ लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीख-पुकार मचाने पर उसने प्रेमलता का गला दबा दिया। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि चोरों की तलाश में तीन टीमें लगी हुई है। दबिश दी जा रही है।

    पीड़िता प्रेमलता उर्फ शीलू सिंह ने बताया कि मंडल अध्यक्ष हैं। बेटे-बहू और दो पोते के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12.15 बजे अपने पोते को चिनहट आरएलबी स्कूल लेने गई थी। 

    वहां से करीब एक घंटे बाद लौटी तो उन्हें घर के अंदर से आहट सुनाई दी। उन्हें लगा शायद किराएदार का बच्चा है। आवाज देकर पूछा तो दरवाजा खोलकर बोला कि काम करने आए हैं। उसको देखते ही महिला के होश उड़ गए। 

    घर के अंदर दो नकाबपोश बदमाश मौजूद थे। यह देख वह घबरा गई। उन्हें देख एक युवक घर की दीवार से कूदा। जब तक वह चीख-पुकार मचाती तभी दूसरा लड़का बाहर की तरफ कूदा। उसके पीठ पर बैग था। 

    महिला ने दौड़कर उसे पकड़ा तो उसका गला दबा दिया। बदमाश ने इतना तेज गला दबाया कि वो बेसुध होने लगी। यह देख वह तुरंत भाग गया। घर से 50 मीटर दूर पर एक लड़का बाइक से इंतजार कर रहा था। उस पर बैठकर तीनों फरार हो गया। 

    प्रेमलता ने किसी तरह खुद को संभाला और चीख पुकार मचाई तो स्थानीय लोग एकत्रित हुए। प्रेमलता ने बताया कि घर का मेन लॉक टूटा पड़ा था। अंदर अलमारियों के लाकर क्षतिग्रस्त थे और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। 

    बदमाश घर से सोने के गहने (करीब ढाई सौ ग्राम), चांदी के जेवर, कीमती कपड़े, 1 लाख 40 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। जेवर की कीमत करीब 25 लाख रुपये हैं।

    सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश

    इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे खंगाले गए तो तीन बदमाश बाइक से भागते हुए दिखे हैं। उन्हें चिन्हित कर बदमाशों की तलाश में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ ही कुछ स्थानों पर दबिश दी गई है।

    गिरोह को खंगाला जा रहा है। इंस्पेक्टर का कहना है कि चोरों को पहले से घर के बारे में जानकारी थी। ऐसे में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।