Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक को चोरी कर यहां देते थे छिपा, 5वीं पास था गिरोह का सरगना; यूपी पुलिस को पता चल गई पूरी रिपोर्ट

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:10 PM (IST)

    लखनऊ के पीजीआई इलाके में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। तीन चोर गिरफ्तार जिनके पास से सात बाइकें बरामद हुई हैं। गिरोह का सरगना पांचवीं पास है जो चोरी की बाइकों को जंगल में छिपाकर चारबाग में बेचता था। पुलिस अब बाइक खरीदने वाले आसिफ की तलाश कर रही है। पुलिस टीम को इस खुलासे के लिए पुरस्कृत किया गया है।

    Hero Image
    बाइक चोरी कर जंगल में छिपाने और कुछ दिन बाद बेचने वाले गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, लखनऊ। पीजीआइ कोतवाली की पुलिस ने तीन ऐसे बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जो बाइक चोरी कर बरौली जंगल में छिपाते फिर इन्हें चारबाग में एक युवक को बेच देते थे। यहां से फिर बाइक के टुकड़े काटकर उन्हें बाजार में बेचा जाता था। चोरी का गिरोह सिक्योरिटी गार्ड और एक दोस्त के साथ मिलकर 5वीं पास युवक चला रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि कृष्ण कुमार शुक्ला, मंजुदेवी, अंकुर अवस्थी ने पीजीआइ कोतवाली में बाइक चोरी के मुदकमे दर्ज कराए थे। इस आधार पर टीम आरोपितों की तलाश में जुटी थी।

    मुखबिर की सूचना पर बरौली फ्लाई ओवर के नीचे से साउथ सिटी निवासी सूरज, उन्नाव के धर्मापुर निवासी शैलेन्द्र यादव और गोंडा के करनैलगंज निवासी प्रिंस यादव को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से झाड़ियों में छिपाई गई सात बाइक बरामद हुई।

    पूछताछ में पता चला कि 5वीं पास सूरज अपने सिक्योरिटी गार्ड साथी शैलेन्द्र और प्रिंस के साथ चोरी का गिरोह चलाता है। इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। यह लोग बाइक चोरी करने के बाद चारबाग निवासी आसिफ को औने-पौने दाम पर बेच देते थे।

    आसिफ बाइक के पुर्जे अलग कर उन्हें बेचता है। पुलिस उसकी तलाश में है। साथ ही राजफाश करने वाली टीम को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है।