लोकार्पण समारोह में रायबरेली-उन्नाव से भी लखनऊ आएंगे लाभार्थी, पार्किंग व बसों के आवंटन की प्रक्रिया चालू
लखनऊ के बसंतकुंज योजना के सेक्टर जे में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर 25 दिसंबर को लोकार्पण समारोह है। अब इस समारोह में रायबरेली व उन्नाव जिले से भी लाभ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। बसंतकुंज योजना के सेक्टर जे में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर 25 दिसंबर को लोकार्पण समाराेह है। इसमें रायबरेली व उन्नाव जिले से भी लाभार्थी आएंगे। दोनों जिलों को पार्किंग व बसों के आवंटन की प्रक्रिया चल रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे। समारोह में अब पांच नहीं अब सात जिलों से लाभार्थियों को लाने की तैयारी है, पहले लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर खीरी के लाभार्थियों को लाने का खाका खींचा गया था।
अब रायबरेली व उन्नाव जिलों से भी लाभार्थियों को लाने के लिए बसों का आवंटन हो रहा है। परिवहन विभाग के पास 230 अतिरिक्त बसें हैं। अब बसों की कुल संख्या 2500 से अधिक होने की पूरी उम्मीद है। परिवहन निगम के अधिकारी ने बताया, बसों का समारोह के लिए बसों का लोकार्पण बढ़ाया जाएगा, यह सब कोहरे व ठंड को देखते हुए बदलाव हो रहे हैँ।
12 बसें निरस्त
कोहरे में परिवहन निगम के सख्त निर्देशों की वजह से 12 बसों को निरस्त कर दिया गया। परिवहन निगम के एमडी प्रभुनाथ के निर्देश पर रात्रि में 25 यात्रियों पर ही बस भेजने का निर्देश है। ऐसे में पर्याप्त यात्री न होने से चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग व अवध डिपो की 12 बसों को निरस्त कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।