Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी न रोकने पर पुलिस ने चलाई गोली, उस रात लखनऊ में एप्पल के एरिया मैनेजर के साथ जो हुआ... अब खुली परतें

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 01:09 PM (IST)

    28 सितंबर 2018 को लखनऊ के गोमतीनगर में एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी। वह अपनी सहकर्मी सना खान के साथ घर जा रहे थे जब बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। गाड़ी न रोकने पर पुलिसकर्मी ने गोली मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

    Hero Image
    गाड़ी न रोकने पर पुलिसकर्मियों ने सर्विस पिस्टल से एप्पल के एरिया मैनेजर को मारी थी गोली

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार के मकदूमपुर में 28 सितंबर, 2018 की रात करीब डेढ़ बजे फोन लांचिंग करवाकर एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी अपनी सहकर्मी सना खान के साथ कार से गोमतीनगर स्थित घर जा रहे थे।

    तभी बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जब वह निकलने लगे, तो एक पुलिसकर्मी ने सर्विस पिस्टल से उन्हें गोली मार दी। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से सुलतानपुर के रहने वाले विवेक लखनऊ में एप्पल के साथ काम कर रहे थे। यहां गोमतीनगर में रहकर वह एप्पल के यूपी ईस्ट पार्ट-एक का प्रबंधन कर रहे थे। 2014 से वह एप्पल इंडिया के प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

    28 सितंबर 2018 में एप्पल के नए फोन की लांचिंग थी। उसकी लांचिंग करवाने के बाद विवेक अपनी सहकर्मी सना के साथ घर जा रहे थे। गोमतीनगर स्थित मकदूमपुर पहुंचे तो बाइक दो पुलिसकर्मी प्रशांत चौधरी और संदीप पहुंचे और गाड़ी रोकने के लिए कहा। गाड़ी न रोकने पर पिस्टल निकाल ली, यह देख विवेक ने गाड़ी रोकी और नीचे उतर ही रहे थे कि विवेक को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

    जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची, मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने विवेक की पत्नी कल्पना की तहरीर पर गोमतीनगर थाने में कान्स्टेबल प्रशांत चौधरी और उनके साथी संदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था फिर दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

    comedy show banner