Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मैसेज मिलने के बाद खाली कराया गया कैंपस

    Updated: Wed, 01 May 2024 03:30 PM (IST)

    दिल्ली एनसीआर के बाद अब रायबरेली रोड वृन्दावन योजना सेक्टर आठ में स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी का मैसेज स्कूल की मेल आईडी पर आया। आनन फानन में बच्चों को पहले सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। बम स्क्वायड दस्ता और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्कूल में छुट्टी कर दी गई। बच्चों को घर भेजा गया।

    Hero Image
    लखनऊ के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मैसेज मिलने के बाद खाली कराया गया कैंपस

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। दिल्ली, एनसीआर के बाद अब रायबरेली रोड वृन्दावन योजना सेक्टर आठ में स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी का मैसेज स्कूल की मेल आईडी पर आया।

    आनन फानन में बच्चों को पहले सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। बम स्क्वायड दस्ता और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्कूल में छुट्टी कर दी गई। बच्चों को घर भेजा गया। बम स्क्वायड दस्ते ने तफ्तीश की पर मौके से कुछ भी नहीं मिला। धमकी देने वाली की सुरागरसी में सर्विलांस और साइबर क्राइम सेल समेत कई टीमें लगाई गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बीडीएस टीम ने जांच की मौके से कोई भी बम जैसी चीज नहीं मिली है। फर्जी सूचना थी। धमकी भरा मेल भेजने वाले कि तलाश में पुलिस के साथ ही एटीएस और एसटीएफ की टीमें लगाई गई हैं। किसने धमकी भेजी इसका पता लगाया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी की इस हॉट सीट पर अखिलेश ने बदली रणनीति, हाईटेक दांव से चुनावी रण में उतरी सपा; लखनऊ से हो रही निगरानी