बैंकॉक से लेकर आए 2.5 KG गांजा, लखनऊ एयरपोर्ट पर धरे गए दो तस्कर; कस्टम की टीम ने की कार्रवाई
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर बैंकॉक से ढाई किलो गांजा लेकर आए थे। कस्टम अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर उन्होंने कार्रवाई की। पकड़े गए तस्करों में से एक मुंबई का और दूसरा बाराबंकी का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि एक तस्कर ने दूसरे को बैंकॉक एयरपोर्ट पर ही बैग दिया था।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम टीम की सतर्कता के चलते बैंकॉक से ढाई किलोग्राम गांजा लेकर आए दो तस्करों को पकड़ा गया। इसमें एक मुंबई और दूसरा तस्कर बाराबंकी का रहने वाला है।
कस्टम के उपायुक्त नन्देश्वर सिंह को इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि बैंकॉक से एयर इंडिया के विमान से एक तस्कर गांजा (मैरिजुआना हाइड्रोपोनिक वीड) लेकर आ रहा है। कस्टम अधीक्षक ज्योति सिंह के नेतृत्व में टीम ने विमान से मुंबई निवासी अबीद मेमन को हिरासत में ले लिया। इमिग्रेशन प्रक्रिया कराकर जब उसकी जांच की गई तो उसके बैग से कुछ नहीं मिला।
इस बीच एयरपोर्ट के आगमन हाल के पास एक संदिग्ध बैग के साथ बाराबंकी निवासी आमिर खान को पकड़ा गया। आमिर के पास मिले ट्रॉली बैग की एक्स-रे स्कैनिंग की गई। बैग में प्लास्टिक के आठ पैकेट बरामद किए गए। इसमें हरे रंग के फूल मिले, जिसकी जांच हुई तो पता चला कि यह गांजा है। बरामद गांजे का वजन 2.493 किलोग्राम निकला।
बैंकॉक एयरपोर्ट पर अबीद ने दिया था बैग
पूछताछ में आमिर खान ने बताया कि यह बैग उसे अबीद मेमन ने बैंकॉक एयरपोर्ट पर दिया था। बरामद मादक पदार्थ एवं पैकेजिंग सामग्री को एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 43 (ए) के अंतर्गत जब्त कर लिया गया। वहीं, दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।