Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow Airport: दिल्ली की टीम करेगी एअर इंडिया के विमान में सिगरेट सुलगाने की जांच, विजिटर पास फिर शुरू

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:40 PM (IST)

    लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। एक यात्री विमान में सिगरेट और माचिस लेकर सवार हो गया। बाथरूम में माचिस जलाने पर अलार्म बजा और उसे उतार दिया गया। इस घटना की जांच के लिए टीम लखनऊ आएगी। स्वतंत्रता दिवस पर लगी रोक के बाद एयरपोर्ट पर विजिटर पास फिर से जारी किए जाएंगे। हर बुधवार को रनवे साढ़े तीन घंटे बंद रहेगा।

    Hero Image
    दिल्ली की टीम करेगी एअर इंडिया के विमान में सिगरेट सुलगाने की जांच

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विमान तक छिपाकर सिगरेट और माचिस की तिली का मसाला लेकर पहुंचे यात्री के मामले की जांच के लिए एक टीम लखनऊ आ सकती है। एयर इंडिया के बाथरूम में यात्री के सिगरेट जलाने के लिए माचिस के सुलगाते ही अलार्म बज गया था। जिसके बाद यात्री को उतार दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बीती 16 अगस्त की है। एयर इंडिया की उड़ान एआइ-2492 दोपहर 2:05 बजे लखनऊ से मुंबई के लिए रवाना होने को तैयार थी। इसमें परिवार सहित यात्रा कर रहे यात्री कुलदीप अपने साथ सिगरेट और माचिस की तिली का मसाला लेकर पहुंच गया था।

    वह विमान के बाथरूम में पहुंचा और जैसे ही माचिस की तिली को जलाया, विमान का अलार्म बज उठा। आनन फानन में मौके पर पहुंचे क्रू स्टाफ ने यात्री कुलदीप को नीचे उतार दिया था। अब इस घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है।

    ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटी और महानिदेशालय नागरिक उड्डयन की एक टीम जल्द ही लखनऊ आ सकती है। यह टीमें विमान तक माचिस पहुंचने के कारणों का पता लगाएगी।

    विजिटर पास पर लगी रोक हटी

    चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एंट्री टिकट और विजिटर पास पर लगी रोक गुरुवार से हट जाएगी। यात्रियों के साथ आने वाले परिचित पूर्व की तरह एंट्री टिकट लेकर प्रवेश कर सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों से एंट्री टिकट और विजिटर पास पर रोक लगायी गई थी।

    साढ़े तीन घंटे बंद रहा रनवे

    लखनऊ एयरपोर्ट पर अब प्रत्येक बुधवार को सुबह 9:30 से दोपहर एक बजे तक रनवे के नियमित देखभाल के लिए नोटिस टू एयरमैन (नोटम) जारी किया गया है। इसके चलते साढ़े तीन घंंटे तक बुधवार को विमानों का संचालन बंद रहा। एयरलाइन कंपनियों ने अपने विमानों को रिशेडयूल्ड कर दिया।