Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ एयरपोर्ट पर एक रुपये में यात्र‍ियों के लिए अनलिमिटेड खाना, ये 17 सुविधाएं सफर को बनाएंगी कंफर्ट

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Thu, 11 Feb 2021 02:30 PM (IST)

    Lucknow Airport Facilities चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलती हैं कई सुविधाएं। पहले 10 मिनट तक फ्री फिर लगता है पार्किंग शुल्क। वाई-फाई का भी असीमित इस्तेमाल करने पर इंटरनेट डाटा की खपत के अनुसार भुगतान करना होगा।

    Hero Image
    Lucknow Airport Facilities: वाई-फाई का भी असीमित इस्तेमाल करने पर इंटरनेट डाटा की खपत के अनुसार भुगतान करना होगा।

    लखनऊ, जेएनएन। अगर आप जल्‍द ही हवाई यात्रा करने वाले हैं या किसी को पिक एडं ड्राप करने जा रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए अहम है। राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इन सुविधाओं के लिए आपको एक तय शुल्क भी देना होता है। सबसे खास बात यह है कि सिर्फ एक रुपये में अनलिमिटेड खाने का लुत्‍फ यात्री उठा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ने और उनको लेने आने वाली कार व दोपहिया वाहनों के लिए पिक एंड ड्राप की सुविधा भी है। गैर कॉमर्शियल वाहनों के एयरपोर्ट पर आने और निकलने के बाद यदि 10 मिनट का अंतराल होता है तो उनसे कोई पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाता है। 10 मिनट के पिक एंड ड्राप की सीमा पूरी होने के बाद वाहनों से पार्किंग शुल्क लिया जाता है। इसके अलावा लाउंज में ठहरने, खाना व सामान की पैकिंग के साथ विजिटर पास तक की सुविधा एयरपोर्ट पर दी जा रही है। वाई-फाई का भी असीमित इस्तेमाल करने पर उसके इंटरनेट डाटा की खपत के अनुसार भुगतान करना होता है।

    ध्‍यान रखें यह 17 बातें...

    • 10 मिनट तक नहीं लगता गैर कॉमर्शियल वाहनों से पार्किंग शुल्क
    • 50 रुपये यात्री को पिकअप करने पर देना होता है कॉमर्शियल वाहनों को शुल्क
    • 30 मिनट तक 30, दो घंटे तक 90, सात घंटे तक 190 व 24 घंटे तक 260 रुपये है कार का पार्किंग शुल्क
    • 30 मिनट तक 10, दो घंटे तक 20, सात घंटे तक 70 रुपये है दोपहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क
    • 100 रुपये का है एयरपोर्ट का विजिटर पास। घरेलू व इंटरनेशनल टर्मिनल के भीतर करीबियों को छोड़ने  व लेने आने पर लेना होता है विजिटर पास
    • सिर्फ 2 घंटे के लिए मान्य होता है विजिटर पास

    • 30 मिनट तक वाई-फाई की निश्शुल्क मिलती है सुविधा
    • 30 मिनट बाद एक जीबी इंटरनेट डाटा का 10 और 5 जीबी डाटा का देना होता है 50 रुपया
    • 300 रुपये में सामान को टूटफूट से बचाने के लिए होती है रैपिंग
    • 300 रुपये में मिलता है सामान उठाने के लिए पोर्टर। बोर्डिंग व सिक्यूरिटी चेकइन तक जाने की होती है अनुमति
    • 3 घंटे पहले पहुंचना होता है इंटरनेशनल विमान के यात्रियों को
    • 2 घंटे विमान रवाना होने से पहले पहुंचते हैं घरेलू टर्मिनल पर यात्री
    • 795 रुपये में यात्रियों को पे एंड यूज के आधार पर मिलता है लाउंज। जहां वह मनोरंजन और आराम के साथ असीमित खानपान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
    • केवल 1 रुपये टोकन मनी देते हैं बैंकों से लाउंज सुविधा लेने वाले यात्री
    • 7 से 8 मिनट में एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के लिए मिली है मेट्रो
    • 30 रुपये लगता है चारबाग तक मेट्रो का किराया
    • 50 रुपये विश्वविद्यालय और 60 रुपये मुंशीपुलिया तक एयरपोर्ट से मेट्रो से आने पर देना होता है किराया