Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Airport: नए टर्मिनल से होगा सभी घरेलू उड़ानों का ऑपरेशन, सालाना करीब 80 लाख यात्री करेंगे यात्रा

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 08:27 PM (IST)

    चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सभी घरेलू उड़ानों का ऑपरेशन 20 अप्रैल की मध्य रात्रि से नए बने टर्मिनल 3 से होगा। इस टर्मिनल से इंडिगो सहित स ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lucknow Airport: नए टर्मिनल से होगा सभी घरेलू उड़ानों का ऑपरेशन।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सभी घरेलू उड़ानों का ऑपरेशन 20 अप्रैल की मध्य रात्रि से नए बने टर्मिनल 3 से होगा। इस टर्मिनल से इंडिगो सहित सभी एयरलाइन के यात्री अपनी यात्रा कर सकेंगे। टर्मिनल 3 से 31 मार्च से केवल अकासा एयरलाइन ने बेंगलुरु और मुंबई की उड़ानें शुरू की थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से प्रतिदिन करीब 110 उड़ानें संचालित होती हैं। यह घरेलू उड़ानें 29 शहरों के एयरपोर्ट को जोड़ती हैं। आधुनिक सुविधाओं वाले टर्मिनल 3 को 2400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग से टर्मिनल 3 का उद्घाटन किया था। टर्मिनल 3 पर इंडिगो एयरलाइंस, एयर इंडिया, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर एशिया इंडिया, फ्लाई बिग और स्टार एयर अपने काउंटर स्थापित कर दिए हैं। 

    चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि टर्मिनल 2 को 21 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पहले की तरह टर्मिनल 1 से ही उड़ान भरेंगी।

    आसानी से नियंत्रित होगी अधिक भीड़

    टर्मिनल 3 पर एक समय में चार हजार यात्री यात्रा कर सकेंगे। इसमें 3200 यात्री घरेलू और 800 यात्री इंटरनेशनल उड़ानों के होंगे। रैंप से यात्री वाहन प्रस्थान गेट तक पहुंचेंगे। बाहर से आने वाले यात्री भूतल के आगमन गेट से बाहर आएंगे। उनको पास में ही मेट्रो की सुविधा भी मिलेगी। 

    यात्रा को आसान बनाने के लिए 72 चेक-इन काउंटर हैं। इसमें 17 सेल्फ बैगेज ड्रॉप चेक-इन काउंटर हैं। विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए 62 और आने वाले यात्रियों के लिए 27 आगमन इमिग्रेशन काउंटर हैं। एक प्रार्थना कक्ष के साथ आधुनिक लाउंज भी हैं। 

    टर्मिनल 3 पर यात्री बोर्डिंग गेटों की संख्या 13 और यात्री बोर्डिंग पुलों की संख्या सात है। प्रदेश की कला और वास्तुकला से टर्मिनल 3 को सजाया गया है। रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों को चित्रों में उकेरा गया है। पहले चरण में बने टर्मिनल 3 से सालाना करीब 80 लाख यात्री यात्रा करेंगे। 

    वहीं, दूसरे चरण में टर्मिनल 3 की क्षमता प्रति वर्ष 1.3 करोड़ होगी। टर्मिनल-3 से करीब 13 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। टर्मिनल 3 का जो मास्टर प्लान बनाया गया है, उसके तहत वर्ष 2047-48 तक हर साल 3.8 करोड़ यात्रियों को यहां से सेवाएं दी जाएंगी।

    यह भी पढ़ें: इस सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव में जनसभा करने नहीं आए सपा मुखिया, सीट बचाने के लिए पार्टियां कर रही मेहनत

    यह भी पढ़ें: थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार… आखिरी दिन सभी दलों ने झोंकी ताकत; आठ सीटों पर होगा मतदान, कई शख्सियतों की परीक्षा