Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ एयरपोर्ट पर आज से विमानों का 24 घंटे संचालन, ये 8 उड़ानें फिर से बहाल; रनवे का भी हुआ विस्तार

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार से 24 घंटे उड़ानें उपलब्ध रहेंगी। रनवे के उच्चीकरण और नए टैक्सी-वे बनने से उड़ानों पर लगी रोक हटेगी। 1 मार्च से रद्द आठ उड़ानें भी बहाल होंगी। एयरपोर्ट का रनवे अब विमानों के संचालन के लिए और भी सुरक्षित हो गया है। रनवे का विस्तार भी किया जाएगा जिससे बड़े विमानों का उतरना संभव होगा।

    Hero Image
    लखनऊ एयरपोर्ट पर आज से विमानों का 24 घंटे संचालन।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार से उड़ान सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध होंगी। लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे के उच्चीकरण, दो नए टैक्सी-वे के निर्माण का काम पूरा होने के बाद उड़ानों पर लगी चार घंटे की रोक शनिवार से हट जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे एक मार्च से निरस्त चल रहीं आठ उड़ानें भी बहाल हो जाएंगी।लखनऊ एयरपोर्ट इस समय सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक विमान संचालन के लिए बंद रहता है। यह वही समयावधि है, जब लंबी दूरी की घरेलू उड़ानों की अधिक मांग रहती है। बीती एक मार्च से 2,744 मीटर लंबे रनवे की रीकारपेटिंग शुरू हुई थी।

    इसके लाइटिंग सिस्टम को भी बदला जा रहा है। अभी एयरपोर्ट पर पांच टैक्सी वे हैं जबकि दो और नए टैक्सी वे तैयार हो गए हैं। व्यस्त समय में अब एप्रेन से रनवे जाने के लिए नए टैक्सी वे पर अधिक विमानों की आवाजाही हो सकेगी। इससे व्यस्ततम समय में विमानों की लेटलतीफी की संभावना भी बहुत कम हो जाएगी।

    एयरपोर्ट पर इस समय प्रतिदिन 28 घरेलू गंतव्यों के लिए 128 उड़ानों का संचालन होता है। इसके अलावा आठ से दस अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित होती हैं। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे के बीच की कुछ उड़ानें रीशेड्यूल कर दी गईं थीं, जिनको अब फिर से समय बदलकर संचालित किया जा सकेगा।

    इस काम के पूरा होने से एयरपोर्ट का रनवे उड़ानों के आपरेशन के लिए और सुरक्षित हो गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार भी किया जाएगा। बिजनौर की तरफ पांच गांवों की 54 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन ने राजस्व रिकार्ड मांगा है।

    एयरपोर्ट और जिला प्रशासन संयुक्त सर्वे करेंगे। इस सर्वे के बाद भूमि अधिग्रहीत होते ही रनवे का विस्तार हो सकेगा। इससे अमेरिका और ब्रिटेन के कई शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए बड़े विमान भी एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे। अभी रनवे की लंबाई इन बड़े विमानों के लिए कम है। रनवे की लंबाई को बढ़ाकर 3,500 मीटर किया जाएगा।