Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में बदमाशों का दुस्साहस, घर पहुंच दरवाजा खुलवाया फिर मां-बेटे पर उड़ेल दी तेजाब की बोतल- हालत गंभीर

    By Pragati ChandEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 03:53 PM (IST)

    Lucknow Acid Attack बदमाशों ने पहले विकास का नाम पुकारा फिर दरवाजा खोलते ही मां-बेटे पर तेजाब फेंक दिया। घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। भागते समय घर के पास गली में लगे कैमरे में बदमाश कैद हो गए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाश व तेजाब के हमले में घायल युवक। -जागरण

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ के गोमतीनगर विरामखंड तीन में बेखौफ दबंगों ने मां-बेटे पर तेजाब फेंक दिया। भागते समय दोनों हमलावर घर के पास गली में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं। हमले में मां-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    विरामखंड तीन में रहने वाले आकाश वर्मा प्राइवेट नौकरी करते हैं। शनिवार रात घर पर उनकी मां अनीता और छोटा भाई विकास था। आकाश के मुताबिक रात करीब 9:30 बजे दरवाजे पर किसी ने विकास नाम पुकारते हुए दस्तक दी। इस पर मां अनीता ने छोटे भाई विकास को गेट खोलने के लिए कहा। विकास उठकर गेट खोलने गया पीछे से मां भी पहुंच गई। दो युवक सामने खड़े थे उनके हाथ में एसिड की बोतल थी। दोनों ने मां और भाई पर एसिड की बोतल उड़ेल दी। जिससे दोनों बुरी तरह से झुलस गए।

    दोनों की हालत नाजुक

    वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। मां-बेटे की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। आनन फानन दोनों को लोहिया ले जाया गया। जहां से सिविल अस्पताल भेज दिया गया। सिविल अस्पताल में दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

    बदमाशों की तलाश में लगी तीन टीमें

    उधर, सूचना के बाद मौके पर एडीसीपी पूर्वी सैयद मोहम्मद अली अब्बास, गोमतीनगर इंस्पेक्टर डीसी मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। घटनास्थल की पड़ताल की। एडीसीपी ने बताया कि दोनों हमलावर घटनास्थल के पास गली में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं। इसके अलावा मुख्य मार्ग समेत अन्य रूटों के कैमरे चेक किए जा रहे हैं। विकास और उनके भाई आकाश ने किसी से रंजिश की बात से इंकार किया है। घटना की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner