PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना शहरी 2.0 में यूपी को मिले 54,581 और नए आवास, आपको मिला घर?
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत उत्तर प्रदेश को 54589 नए आवास मिले हैं। यह स्वीकृति केंद्रीय संचालन और निगरानी समिति की बैठक में दी गई। इस योजना से शहरी गरीबों को अपना घर बनाने में मदद मिलेगी। अब तक प्रदेश में 252476 आवासों को मंजूरी मिल चुकी है। राज्य सरकार सभी पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 में प्रदेश को 54,589 नए आवास मिले हैं। मंगलवार को चौथी केंद्रीय संचालन और निगरानी समिति (सीएसएमसी) की वर्चुअल बैठक में ये स्वीकृति दी गई।
लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी) के तहत नए आवासों के निर्माण की स्वीकृति मिलनेसे प्रदेश में शहरी गरीबों और जरूरतमंदों को अपना घर बनाने के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी।
निदेशक सूडा अपूर्वा दुबे ने बताया कि इससे पहले प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत 1,97,895 आवासों की स्वीकृति मिल चुकी है। अब तक योजना के तहत प्रदेश में कुल 2,52,476 आवासों को मंजूरी मिली है। नए आवासों के निर्माण से प्रदेश में बेघर परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
राज्य नगरीय विकास अभिकरण शहरी क्षेत्रों में सभी पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएसएमसी की बैठक में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सचिव कतिकीथला श्रीनिवास भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।