Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड के 25 हजार इनामी की पुलिस से मुठभेड़, हरदोई में गिरफ्तार; चार लोगों की हत्‍या कर फरार था आरोपित

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2022 05:14 PM (IST)

    उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में दो महिलाओं समेत चार लोगों की हत्या करने वाला 25 हजार का इनामी हरदोई में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। 29 दिसंबर 2021 को उसने उत्तराखंड के नानकमत्ता क्षेत्र में चार लोगों की हत्या कर लूटपाट की थी।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड का इनामी हरदोई में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

    हरदोई, जागरण संवाददाता। पुलिस ने एसटीएफ की मदद से उत्तराखंड से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश ने अपने तीन साथियों के साथ 29 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में दो महिलाओं समेत चार लोगों की हत्या कर ज्वैलर्स के घर में लूटपाट की थी। आरोपित लखनऊ में भी लूटपाट कर चुका है और यहां हरदोई में किसी घटना को अंजाम देने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार की देर रात एसटीएफ मुख्यालय के निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी कछौना में मौजूद थे। उसी समय सूचना मिली कि कछौना चौराहा के पास आरोपित मौजूद है। एसटीएफ और कछौना पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो वह पुलिस फोर्स पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम ने चारों तरफ से उसे घेरकर पकड़ लिया। उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। उसने अपना नाम उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के खटीमा थाना क्षेत्र के शिवकालोनी नवगवां ढग्गू निवासी सचिन सक्सेना पुत्र राजकुमार सक्सेना बताया।

    पूछताछ में सचिन ने बताया कि 21 दिसंबर 2021 को उसने अपने दोस्त नानकमत्ता के रानू रस्तोगी, ऊधमसिंह नगर के विवेक वर्मा और मुकेश ‌शर्मा उर्फ राहुल के साथ नानकमत्ता थाना क्षेत्र से सिद्धा नवदिया के ज्वैलर्स अजय उर्फ अंकित रस्तोगी व उदित रस्तोगी को शाम को देवहा नदी के किनारे किसी बहाने से बुलाकर उनकी गला काटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उनके घर पहुंचकर दो महिलाओं की गला काटकर हत्या के बाद 40 हजार रुपये लूट लिए थे। हालांकि वे लाकर नहीं तोड़ पाए थे।

    इस मामले में उसके तीनों दोस्तों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन वह उत्तर प्रदेश भाग आया था। एसपी ने बताया कि सचिन लखनऊ के तालकटोरा, कृष्णानगर क्षेत्र में लूटपाट कर चुका है और उसके ऊपर कृष्णानगर में ही गैगस्टर का मामला दर्ज हुआ था। कछौना क्षेत्र में भी वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी में सीओ बघौली विकास जायसवाल के साथ कोतवाल संदीप सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम को पुरस्कार दिया गया है।