Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    LPG Cylinder Price Hike In Lucknow: लखनऊ में 50 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, जानें अपने शहर के ताजा रेट

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2022 09:01 AM (IST)

    LPG Cylinder Price Hike In Lucknow लखनऊ में शुक्रवार की देर रात तेल कंपनियों ने घरेलू गैस के दाम में इजाफा कर दिया है। लोगों को घरों की रसोई में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर अब 50 रूपये महंगा मिलेगा।

    Hero Image
    LPG Cylinder Price Hike In Lucknow: 50 रूपये महंगा हुआ घरेलू गैस सिलिंडर।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार बढ़ती जा रही है । पेट्रोल डीजल और सीएनजी और पीएनजी के साथ ही एलपीजी गैस में के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को तेल कंपनियों ने घरों की रसोई में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 50 रूपये और महंगा कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 1000 को पार कर गया है। अब घरेलू सिलेंडर लखनऊ में 1037.50 रुपए का मिलेगा। अभी तक घरेलू सिलेंडर की कीमत 987.50 रुपए थी। इसी तरह छोटू सिलेंडर (5 किग्रा) अब 380.50 रुपए में मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 362.50 रुपए थी। हांलाकि तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले व्यवसायिक सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कुछ राहत दी है। व्यवसायिक सिलेंडर 2458 की बजाए 2448 रुपए में मिलेगा।

    यह रहे सिलिंडर के दाम

    • 14.2 किलो- 1037.50 रूपये
    • 5 किलो- 380.50 रूपये
    • 19 किलो- 2448 रूपये

    रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी से लोगों की जेब खाली हो रही है। शुक्रवार की रात गैस कंपनियों ने रसोई गैस के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया। लखनऊ में अब 14.2 किग्रा का सिलिंडर 103.50 रुपये में मिलेगा। इसी तरह व्यवसायिक सिलिंडर जो अब तक 2458 रुपये में मिल रहा था अब वह 2448 रुपये में मिलेगा। इसी तरह पांच किलोग्राम वाला सिलिंडर भी 380.50 रुपये में मिलेगा।

    Koo App

    Price of 14.2 kg Domestic LPG cylinder increased by ₹50 with effect from today. Brilliant move by the Union Government that cannot stop talking about how much they care for the people of India! Cost of domestic cylinder from today - ₹999.50/cylinder!!! #WaahModijiWaah

    - All India Trinamool Congress (@AITCOfficial) 7 May 2022

    Koo App

    रसोई गैस फिर महँगी हुई, — घरेलू गैस सिलेंडर की क़ीमत में 50 रूपये का इज़ाफ़ा। “मार डालो मोदी जी”

    - MP CONGRESS (@MPCONGRESS) 7 May 2022