Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: 16.79 प्रतिशत बच्चों की डिजिटल हाजिरी, प्रेरणा पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कराने में लापरवाही

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 02:00 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराने में लापरवाही सामने आई है। 1.32 लाख विद्यालयों में 1.28 करोड़ छात्रों में से केवल 16.79% की उपस्थिति दर्ज की गई है। मीरजापुर मंडल में सबसे अधिक और देवीपाटन में सबसे कम उपस्थिति रही। प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन प्रेरणा पोर्टल पर उपस्थिति अपडेट करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराने में लापरवाही सामने आई है। राज्य परियोजना कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के 1,32,830 परिषदीय विद्यालयों में कुल 1,28,98,383 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन 15 अक्टूबर तक सिर्फ 21,65,138 छात्रों की उपस्थिति प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज की गई है, जो कुल संख्या का सिर्फ 16.79 प्रतिशत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के 18 मंडलों में मीरजापुर मंडल की स्थिति सबसे बेहतर रही, जहां 54.99 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई, जबकि देवीपाटन मंडल में यह आंकड़ा बेहद कम 0.61 प्रतिशत पर सिमटा रहा। राज्य परियोजना कार्यालय ने सभी प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने विद्यालय के छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट करें।

    चेतावनी दी है कि अगले माह से मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा की जाएगी, इसलिए सभी विद्यालयों को डिजिटल उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करनी होगी। आदेश में कहा गया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। प्रेरणा पोर्टल पर हाजिरी नहीं, तो जवाबदेही तय होगी।

    मंडलवार डिजिटल रजिस्टर पर बच्चों की उपस्थिति

    मंडल स्कूल कुल बच्चे उपस्थिति प्रतिशत
    आगरा 7,768 54,58,82 1,22,453 22.43
    अलीगढ़ 6,318 50,82,86 1,44,400 28.41
    अयोध्या 9,653 85,0,256 2,04,634 24.07
    आजमगढ़ 6,164 5,89,820 45,434 7.70
    बरेली 8,882 9,82,369 25,343 2.58
    बस्ती 5,585 4,76,810 8,048 1.69
    चित्रकूट 4,794 4,53,929 49,123 10.82
    देवीपाटन 8,224 11,00,039 6,713 0.61
    गोरखपुर 8,800 7,82,332 26,144 3.34
    झांसी 4,280 3,40,032 10,104 2.97
    कानपुर 9,419 6,63,459 69,904 10.54
    लखनऊ 16,648 17,62,579 3,78,922 21.50
    मेरठ 4,936 5,39,184 1,52,582 28.30
    मीरजापुर 4,769 58,12,280 3,19,626 54.99
    मुरादाबाद 7,732 6,90,204 24,497 3.55
    प्रयागराज 8,439 8,45,818 4,24,495 50.19
    सहारनपुर 3,018 3,46,692 18,591 5.36
    वाराणसी 7,401 8,39,412 1,34,125 15.98
    कुल योग 1,00,016 1,54,39,503 14,26,136 ~15.87

    भाकपा ने राज्य भर में किया प्रदर्शन

    दलितों के विरुद्ध बढ़ते अत्याचार के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को सभी जिलों में प्रदर्शन किया। पार्टी के राज्य सचिव कामरेड अरविन्द राज स्वरूप ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में दलितों के विरुद्ध अत्याचार बढ़ा है। इसी संदर्भ में भाकपा के कार्यकर्ताओं ने जिलों में प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।