Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GOOD NEWS: लखनऊ में आशियाना बनाना हुआ सस्‍ता, सरिया-ईंट के दामोंं में भारी ग‍िरावट

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 06:57 PM (IST)

    आशियाना बनाने की अहम जरूरत का सामान सरिया और ईंट समेत भवन सामग्री की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बालू मौरंग पहले से ही सस्ती चल रही है। सरिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरिया के दाम तेजी से आए नीचे, छह हजार रुपये टन की गिरावट।

    लखनऊ, [नीरज मिश्र ]। अगर अपना घर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका है। वजह आशियाना बनाने की अहम जरूरत का सामान सरिया और ईंट समेत भवन सामग्री की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बालू, मौरंग पहले से ही सस्ती चल रही है। सरिया की कीमतों में पिछले दो माह से जारी उछाल पर अब ब्रेक लगा है। 57,000 रुपये टन तक पहुंच चुकी सरिया के दाम में छह हजार रुपया प्रति टन की गिरावट हुई है। अब इसके दाम घटकर 51,000 प्रति टन तक पहुंच गए हैं। वहीं भवन सामग्री में बालू और मौरंग का भाव क्रमश: 20 रुपये और 50 रुपये घनफुट के साथ फिलहाल स्थिर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    सामग्री पहले अब  
     सरिया  5,700   5,100 प्रति क्विंटल
     

    सरिया

     57,000   51,000 प्रतिटन

     'लंबे समय से महंगी चल रही सरिया के भाव में भारी कमी आई है। करीब छह हजार रुपये टन की गिरावट आई है। सरिया और बालू के भाव स्थिर हैं। कीमत पहले से कम हो गई है। सरिया मेंं छह सौ रुपये क्विंटल का अंतर आया है। वहीं बालू, मौरंग और गिट्टी का भाव स्थिर चल रहा है।    -श्याम गुप्ता, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ 

    ईंट प्रति हजार रुपये में पहले अब
     

    अव्वल

    8,000  7,500 (प्रति हजार)
     

    नंबर दो

     7,000 6,700 (प्रति हजार)

    अन्‍य सामग्र‍ियों के दाम 

    • गिट्टी-54,000 रुपये एक हजार घनफुट 
    • बालू-20,000 रुपये एक हजार घनफुट  
    • मौरंग-50,000 रुपये एक हजार घनफुट  

    'करीब दो माह पहले ईंट के भाव में भी प्रति हजार प्रति ट्रक आठ हजार और इससे भी अधिक था। अब अव्वल ईंट का भाव घटकर साढ़े सात हजार प्रति ट्रक पहुंच गया है। कोयल से पकी बेहतरीन क्वालिटी की इस ईंट की डिमांड काफी अधिक होती है। इन दिनों रेट में कमी आई है।  -मान सिंह वर्मा, सदस्य ईंट भट्ठा एसोसिएशन