Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ : अंधे की चौकी के पास लिफ्ट देकर हुई लूट, 12 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Fri, 23 Oct 2020 09:40 AM (IST)

    लखनऊ कार सवारों द्वारा लिफ्ट देकर अंधे की चौकी के पास अधेड़ से लूट का मामला। चौकी में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित को टरकाया नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट। मामले में इंस्पेक्टर का कहना है कि वृद्ध की जेब से रुपये निकाले थे लूट नहीं है।

    लखनऊ: कार सवारों द्वारा लिफ्ट देकर अंधे की चौकी के पास अधेड़ से लूट का मामला

    लखनऊ, जेएनएन। हरदोई निवासी नागेश मिश्र से गुरुवार रात करीब आठ बजे हुई 21 हजार रुपये की लूट के मामले में 12 घंटे बाद भी काकोरी पुलिस ने अबतक मुकदमा नहीं दर्ज किया है। घटना अंधे की चौकी के पास हुई थी। बदमाशों ने लिफ्ट देकर उसे कार में बैठाया था। वहीं, इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह का दावा है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। पीड़ित ने अभी तक तहरीर नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है पूरा मामला 

    दरअसल, हरदोई निवासी नागेश बारबिरवा चौराहे के पास गुरुवार देर शाम गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इस बीच उनके पास एक कार रुकी। कार सवारों ने पूछा कहां जाना है। नागेश के बताने पर बोले कि हम हरदोई चल रहे हैं छोड़ देंगे। नागेश के मुताबिक, कार में महिला थी। इसलिए वह भी बैठ गए। अंधे की चौकी के पास पहुंचने पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। नागेश के पूछने पर बताया कि वह कुछ सामान भूल गया है। जिसे लेने के लिए वापस जा रहे हैं। इस पर नागेश कार से उतर गए। कार से उतरते समय बदमाशों ने नागेश को धक्का दिया और जेब में पड़े 21 हजार रुपये निकाल लिए। कार सवार बदमाश धक्का देकर वह रुपए निकाल ले गए। नागेश ने घटना की जानकारी चौकी पर दी पर दी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। सुनवाई न होने पर नागेश बाहर निकले और चले गए। मामले में इंस्पेक्टर का कहना है कि वृद्ध की जेब से रुपये निकाले थे लूट नहीं है। वह बिना तहरीर दिए ही चले गए।

     

    comedy show banner
    comedy show banner