Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections: कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर जल्द साफ होगी तस्वीर, सपा नेताओं के साथ होगी कोआर्डिनेशन बैठक

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 04:25 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हाेने के साथ कई महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म है। अमेठी से राहुल गांधी और सोन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lok Sabha Elections: कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर जल्द साफ होगी तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज की हैं। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय 11 व 12 मार्च को लखनऊ में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को परखेंगे। आईएनडीआईए गठबंधन का हिस्सा बनी सपा के नेताओं के साथ समन्वय बैठक भी करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के हिस्से आईं 17 सीटों पर जल्द प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद भी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हाेने के साथ ही कई महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म है। अमेठी से राहुल गांधी और सोनिया गांधी के रायबरेली सीट छोड़ने के बाद यहां से प्रियंका वाड्रा के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना भी है। कांग्रेसियों की अपनी परंपरागत सीटों से राहुल व प्रियंका को ही उम्मीदवार बनाए जाने की मांग भी मुखर हाेने लगी है। 

    अंतिम निर्णय 'हाईकमान' को लेना है

    प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय का कहना है कि संगठन व कार्यकर्ता यही चाहते हैं कि परंपरागत सीटों पर राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा ही चुनाव मैदान में उतरें। इसे लेकर केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव भी भेजा गया है। उस पर अंतिम निर्णय 'हाईकमान' को लेना है। 

    दूसरी ओर, कांग्रेस के हिस्से आईं अन्य 15 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा है। कई सीटों पर पुराने चेहरे ही दावेदार के रूप में सामने आ सकते हैं। वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के भाजपा का दामन थामने के बाद वाराणसी सीट से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का चुनाव मैदान में उतरना तय माना जा रहा है। 

    सीतापुर सीट से कोषाध्यक्ष शिव पांडेय की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। इस सीट से भाजपा छोड़कर आए पूर्व विधायक राकेश राठौर का नाम भी चर्चा में है। बाराबंकी से तनुज पुनिया व झांसी से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन का टिकट तय माना जा रहा है। 

    देवरिया सीट से पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह व महाराजगंज से विधायक वीरेन्द्र चौधरी को मौका मिलने की उम्मीद है। कानपुर सीट से पूर्व विधायक अजय कपूर व वरिष्ठ नेता आलोक मिश्रा के अलावा उपाध्यक्ष शरद मिश्रा भी दावेदार माने जा रहे हैं। सहारनपुर सीट से इमरान मसूद को फिर मैदान में उतारा जाना भी लगभग तय माना जा रहा है। 

    अमरोहा सीट पर पिछले चुनाव में जीत दर्ज कर चुके गठगंधन के बसपा प्रत्याशी रहे दानिश अली के इस बार कांग्रेस उम्मीदवार हो सकते हैं। बांसगांव से कमल किशोर कमांडो व गाजियाबाद सीट से कांग्रेस में वापसी कर चुके पूर्व विधायक गजराज सिंह के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इलाहाबाद, बुलंदशहर व मथुरा को लेकर अभी तस्वीर बहुत साफ नहीं है।