Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: यूपी की 10 सीटों पर तीसरे चरण में 57.34 प्रतिशत मतदान, यहां जानिए कहां-कितने पड़े वोट

    Updated: Tue, 07 May 2024 09:16 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 100 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। प्रदेश में तीसरे चरण की सभी दस सीटों पर 57.34 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। यह पहले चरण की वोटिंग की तुलना में करीब 3.77 प्रतिशत कम है जबकि दूसरे चरण की तुलना में 2.15 प्रतिशत अधिक है।

    Hero Image
    आगरा: कमला नगर स्थित एमएम शैरी कन्या विद्यालय में मतदान करने के लिए कतार में खड़े मतदाता। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 100 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। प्रदेश में तीसरे चरण की सभी दस सीटों पर 57.34 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। यह पहले चरण की वोटिंग की तुलना में करीब 3.77 प्रतिशत कम है, जबकि दूसरे चरण की तुलना में 2.15 प्रतिशत अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 अप्रैल को प्रथम चरण के चुनाव में 61.11 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 55.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वहीं, वर्ष 2019 की तुलना में भी इस बार 2.45 प्रतिशत कम वोट पड़े। पिछले आम चुनाव में इन सीटों पर 59.79 प्रतिशत वोट पड़े थे।

    सबसे कम आगरा में पड़े वोट

    तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। संभल में सर्वाधिक 62.81 प्रतिशत और आगरा में सबसे कम 53.99 प्रतिशत वोट पड़े। 

    छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो सभी दस सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान मिली शिकायतों के आधार पर 48 बैलेट यूनिट, 48 कंट्रोल यूनिट और 152 वीवीपैट को बदला गया। दूसरे चरण के चुनाव में 17278 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया।

    कहां कितना हुआ मतदान 

    लोकसभा सीट  2019   2024
    संभल 64.71 62.81
    हाथरस 61.70 55.36
    आगरा 59.11 53.99
    फतेहपुर सीकरी  60.34 57.09
    फिरोजाबाद 60.09  58.22
    मैनपुरी 56.67  58.59
    एटा 61.65 59.17
    बदायूं 57.15 54.05
    आंवला 58.96  57.08
    बरेली 59.43 57.88
    कुल 59.97  57.34

    सभी दस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली। इस दौरान कंट्रोल रूम और इंटरनेट मीडिया से मिलने वाली सभी शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान करीब 250 शिकायतें प्राप्त हुईं, ज्यादातर शिकायतें ईवीएम की खराबी से जुड़ी थी।

    -नवदीप रिणवा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी।

    यह भी पढ़ें: 'सरकारी अधिकारी बने भाजपा के एजेंट'; शिवपाल सिंह यादव ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप