लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी और एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अप्रैल से, परीक्षा नियंत्रक को भेजा प्रस्ताव
विधि संकाय के अध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह का कहना है कि एलएलबी आनर्स एलएलबी तीन वर्षीय और एलएलएम की प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं अब 11 अप्रैल से होंगी। इसमें विश्वविद्यालय सहित चार जिलों के 38 कालेज के विद्यार्थी शामिल होंगे। रेगुलर की परीक्षाएं 22 अप्रैल को समाप्त होंगी।
लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने एलएलबी और एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 11 अप्रैल से कराने की तैयारी की है। इसके लिए सोमवार को प्रस्ताव बनाकर परीक्षा नियंत्रक को भेज दिया गया है। जल्द ही विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
विधि संकाय ने जनवरी के तीसरे सप्ताह से यह परीक्षाएं प्रस्तावित की थीं। छात्रों के विरोध पर यह परीक्षाएं दो मार्च से प्रस्तावित की गईं। इसमें भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने सहमति नहीं दी। कहा गया कि सभी स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं एक साथ होंगी। इसके बाद विधि संकाय ने दो अप्रैल से एलएलबी व एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव भेजा। अब फिर इसमें बदलाव करते हुए 11 अप्रैल की तिथि रखी गई है। विधि संकाय के अध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह का कहना है कि एलएलबी आनर्स, एलएलबी तीन वर्षीय और एलएलएम की प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं अब 11 अप्रैल से होंगी। इसमें विश्वविद्यालय सहित चार जिलों के 38 कालेज के विद्यार्थी शामिल होंगे। रेगुलर की परीक्षाएं 22 अप्रैल को समाप्त होंगी।
छात्राओं को किया गया जागरूक : गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर लगा। प्राचार्य सुरभि जी गर्ग के मार्गदर्शन में सात दिन तक चले शिविर में छात्राओं को योग प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही जागरूकता रैली और व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर भी लगा, साथ ही छात्राओं को स्तन कैंसर के बारे में भी जागरूक किया गया। अंतिम दिन शिविर से जुड़ी शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।