UP Panchayat Election Result 2021: अब तक 38,317 ग्राम प्रधान निर्वाचित, आज आएंगे अंतिम परिणाम

UP Panchayat Election Result 2021 अब तक 38317 ग्राम प्रधान 232612 ग्राम पंचायत सदस्य तथा 55926 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। साथ ही 181 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। मतगणना मंगलवार तक जारी रहने की संभावना है।