UP News: खेतीबाड़ी में राजस्थान की तरह होगा इंटरनेट मीडिया का उपयोग, यूपी के किसानों को सशक्त बनाने की पहल
लखनऊ में एक कार्यशाला में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को कृषि तकनीकों और योजनाओं की जानकारी देने के लिए इंटरनेट मीडिया के उपयोग पर जोर दिया। राजस्थान के मॉडल से प्रेरणा लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को व्हाट्सएप यूट्यूब और फेसबुक जैसे माध्यमों से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने का प्रयास करेगी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य में किसानों को कृषि तकनीकों, योजनाओं की जानकारी के साथ बाजार उपलब्ध कराने तक के लिए इंटरनेट मीडिया का उपयोग किया जाएगा। इंटरनेट मीडिया कार्यशाला में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यह बात कही। कार्यक्रम में राजस्थान में इंटरनेट मीडिया पर किए जा प्रयासों की जानकारी भी साझा की गई।
मंगलवार को कृषि भवन में आयोजित कार्यशाला में राजस्थान के सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा पहाड़ी ने बताया कि राजस्थान में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किसानों को नई तकनीकों, सरकारी योजनाओं और मौसम की जानकारी से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने में सहायता दी जा रही है।
किसान अब वाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़कर फसलों से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान पा सकते हैं। वहीं यूट्यूब चैनल पर विशेषज्ञ उनको तकनीक व उपकरणों का प्रयोग आदि बता सकते हैं।
फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर कृषि उत्पादों के विक्रय का काम हो सकता है, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी। कृषि मंत्री ने कहा कि उप्र में भी राजस्थान के प्रयोगों को आजमाया जाए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी, विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित कृषि, के संकल्प को पूरा करने के लिए काम करें।
इस दौरान कृषि सचिव इंद्र विक्रम सिंह,उपकार के सचिव एके सिंह, बीज विकास निगम के पीयूष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।