Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज के खत में अखिलेश को सीएम कैंडिडेट घोषित करने की वकालत

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 06:58 PM (IST)

    पद्मभूषण नीरज ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर अखिलेश को ही सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री उम्मीदवार करार दिया है।

    Hero Image

    अलीगढ़ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग करने वालों में महाकवि गोपालदास नीरज जैसा बड़ा नाम भी जुड़ गया है। उप्र भाषा संस्थान और उप्र फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष पद्मभूषण नीरज ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर अखिलेश को ही सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री उम्मीदवार करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुल्सियानी ग्रुप के ठिकानों से आयकर टीम को बड़ी बरामदगी

    अपने प्रदेशभर के दौरों से मिले अनुभव के आधार पर दावा किया है कि अखिलेश एक साफ-सुथरी छवि के मुख्यमंत्री हैं। अपनी शैली और विकास कार्यों के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के बीच नई छवि भी गढ़ी है। अल्पसंख्यक वर्ग के लोग भी उन्हें खूब पसंद करते हैं। उनकी छोडि़ए, विरोधी दलों के नेता और कार्यकर्ता तक अखिलेश की प्रशंसा करते हैं। नीरज ने मुलायम सिंह यादव को यह सलाह पंजीकृत डाक के जरिए भेजी है। मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद घर में आराम कर रहे नीरज ने दैनिक जागरण के साथ पत्र का मजमून साझा किया।

    दक्षिणा लेने के लिए साधु-संत कहां से लाएं एटीएम और क्रेडिट कार्ड- अखिलेश

    महाकवि नीरज ने कहा कि मैं पूरे प्रदेश में घूमता रहता हूं। तमाम लोग मिलते हैं। सरकार और सीएम के कामकाज पर राय भी देते हैं। बहुमत की यही राय है कि सपा में मुख्यमंत्री के लिए सर्वाधिक बेहतर उम्मीदवार अखिलेश यादव ही हैं। पार्टी को भी उन्हें ही उम्मीदवार घोषित करना चाहिए। कहा, 'मैंने अपने अनुभव और मन की बात मुलायम सिंह यादव को लिख भेजी है।