Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले- गाय और गंगा के नाम पर राजनीति करने वाले दोनों की रक्षा में विफल

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2022 02:36 PM (IST)

    नेता व‍िरोधी दल लाल बिहारी यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने विधान परिषद में प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताया। उन्‍हाेंने कहा गाय और गंगा के नाम पर राजनीति करने वाले दोनों की ही रक्षा में विफल हो गए।

    Hero Image
    नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। विधान परिषद में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर चर्चा के दौरान नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने कहा कि बड़ी-बड़ी बात करने वाली भाजपा सरकार गाय और गंगा के नाम पर राजनीति तो करती है लेकिन दोनों की ही रक्षा करने में विफल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोशाला, कसाईबाड़ा बनी हुई हैं और गंगा का प्रदूषण तीन गुना बढ़ गया है। यादव ने सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों के लिए बजट का आवंटन अपर्याप्त है। कृषि क्षेत्र के लिए कम बजट आवंटन की घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि सरकार को किसानों तक का ख्याल नहीं है।

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महंगाई बढ़ी है। बजट में एंटी भू- माफिया से जमीन खाली कराने, बुलडोजर चलाकर कानून के शासन की बात की जाती है लेकिन प्रदेश में जंगलराज है। संविधान को दरकिनार कर यहां कानून को हाथ में लेकर कार्रवाई की जा रही है। चुनाव में धांधली कर सपा को सत्ता में आने से रोका गया।

    इस सरकार में महिलाओं से छेड़खानी एवं दुष्‍कर्म के मामले बढ़े हैं। सपा सरकार की महिला पेंशन को बंद कर दिया गया। सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था पेंशन के नाम पर यह सरकार जांच करा रही है। अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश में शिक्षा पर बजट की व्यवस्था अपर्याप्त है।

    लाल बिहारी यादव ने कहा कि अफसरों के संरक्षण में अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि विद्यालयों की स्थिति बेहद खराब है और शिक्षकों के 35 प्रतिशत पद रिक्त हैं। रोजगार देने की बात कही जा रही है लेकिन यह बताया जाए कि कितने कारखाने खोले गए हैं? यादव ने कहा कि विपक्ष की बातों को हंसी और हल्के में न लिया जाए। बसपा के दिनेश चन्द्रा ने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुय कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी बनाने में असफल रही।

    आंबेडकर स्मारक और पार्कों के रख-रखाव के लिए बजट में कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। कांग्रेस के दीपक सिंह ने मौजूदा बजट को पुराने की फोटोकापी बताते हुए कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा शुरू की गईं योजनाएं ही चल रही हैं। बजट में महिला सशक्तिकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। परिषद में सोमवार को भी बजट पर चर्चा होगी।