शहीद पथ से लगे सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट की जमीन संवारने को एलडीए बनाएगा छह लेन सड़क
लखनऊ में शहीद पथ स्थित प्लासियो माल के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण की तीस एकड़ जमीन को संवारने का काम प्राधिकरण ही करेगा। इसके बाद जमीन का बेहतर तरीके से प्रचार प्रसार करके लविप्रा सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) की जमीन खरीदेगा।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ में शहीद पथ स्थित प्लासियो माल के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण की तीस एकड़ जमीन को संवारने का काम प्राधिकरण ही करेगा। इसके बाद जमीन का बेहतर तरीके से प्रचार प्रसार करके लविप्रा सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) की जमीन खरीदेगा। इसके लिए लविप्रा 11 करोड़ रुपये से अधिक का विकास कार्य यहां कराने जा रहा है। वर्तमान में लविप्रा ने दो भूखंड तीन अरब से अधिक में बेचे हैं। विकास के बाद यहां जमीन बचने वाली नहीं है। तीस एकड़ क्षेत्रफल वाले सीबीडी एरिया में दो एकड़ा का पार्क भी होंगा, इसे लविप्रा आकर्षक बनाएगा, जो सामान्य पार्क से हटकर होगा।
लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि सीबीडी में बड़े वाणिज्यिक भूखंड हैं, जल्द ही इनकी नीलामी फिर से लगाई जाएगी। इससे पहले यहां विकास कार्य कराया जाएगा। भूखंडों के बीच में छह लेन की सड़क बनाने का काम जल्द ही प्राधिकरण शुरू करेगा। इसके अलावा बिजली, केबिल, टेलीफोन व अन्य लाइनें जो ओवर हेड होती हैं, उन्हें भूमिगत करने के लिए ट्रंच लाइन अलग से बनाई जाएगी। उद्देश्य होगा कि इससे कोई भी तार ऊपर न दिखे। पैदल चलने के लिए फुटपाथ भी बेहतर तरीके के यहां लविप्रा बनवाएगा। बरसात का पानी निकलने के लिए ड्रेनेज, सड़कों पर डिवाइडर, सीसीटीवी कैमरे जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सीबीडी में सबसे अच्छी सबसे महंगी जमीनः व्यापारिक दृष्टिकोण से लविप्रा के पास सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट सीबीडी में सबसे महंगी जमीन है। यहां जमीन प्रति वर्ग मीटर 82,052 रुपये की दर से लविप्रा बेच रहा है। लविप्रा की अधिकांश योजनाओं में इतनी महंगी जमीन नहीं है। शहीद पथ व प्लासियो माल के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से लगी होने के कारण जमीन का महत्व और बढ़ जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।