Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह लाख आशियानों को हरी झंडी देगा LDA, सस्ते होंगे फ्लैट-दुकान Lucknow News

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Wed, 23 Oct 2019 10:30 AM (IST)

    छह नवंबर को होगी एलडीए बोर्ड की मीटिंग प्रबंध नगर में सर्किल रेट के दोगुने मुआवजे और मोहान रोड योजना को मिलेगी स्वीकृति।

    छह लाख आशियानों को हरी झंडी देगा LDA, सस्ते होंगे फ्लैट-दुकान Lucknow News

    लखनऊ, जेएनएन। छह नवंबर को एलडीए बोर्ड की मीटिंग में करीब छह लाख आशियानों को हरी झंडी दिए जाने की उम्मीद है। प्रबंध नगर योजना में नए भूमि अर्जन कानून के तहत सर्किल रेट से करीब दोगुने तक मुआवजा एलडीए बोर्ड मीटिंग में तय किया जाएगा। कॉलोनियों में यूजर चार्ज वसूलने का प्रस्ताव भी फिर से आएगा। यही नहीं, मोहान रोड योजना जोकि पीपीपी मॉडल पर विकसित की जानी है, उसके डेवलपर का चुनाव भी बोर्ड मीटिंग में किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रबंध नगर और मोहान रोड योजना में करीब पांच लाख लोगों को आशियाना मिलने की उम्मीद है। प्रबंध नगर योजना में भूमि अर्जन कानून 2013 के तहत समझौते के जरिये किसानों से मुआवजा तय किया जाएगा, जिससे योजना को हरी झंडी मिल जाएगी। मोहान रोड योजना में ओमेक्स और एल्डिको में से एक कंपनी का चयन किया जाना है। ये प्रकरण बोर्ड में जाएगा।

    एलडीए की कॉलोनियों में यूजर चार्ज वसूलने का फिर आएगा प्रस्ताव

    पिछली बार शासन के सिपुर्द किया गया एलडीए की गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार और मानसरोवर योजनाओं में विभिन्न सेवाओं के लिए यूजर चार्ज वसूलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाने की उम्मीद की जा रही है। ये प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

    सस्ते होंगे फ्लैट-दुकान, आगे भी नहीं बढ़ेंगे दाम

    अपने लंबे समय से रिक्त आवासीय फ्लैटों और दुकानों के दाम एलडीए घटाएगा। यही नहीं, अगले कई साल के लिए इनकी कीमतों को फ्रीज भी कर दिया जाएगा। गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार योजना पर ये प्रस्ताव लागू नहीं किया जाएगा।

    सौ रुपये महीना किराया वालों पर गिरेगी गाज

    -100 रुपये महीना किराया देकर वर्षों से एलडीए के रेंट के भवनों में काबिज करीब तीन हजार आवंटियों पर बढ़े किराये की गाज गिरनी तय है। नगर निगम की तर्ज पर एलडीए अपना किराया बढ़ाएगा। इसके लिए प्रस्ताव बोर्ड मीटिंग में लाया जाएगा। किराया पांच से छह गुना तक बढ़ाया जा सकता है।

    बुलेट्स 

    न बिकने वाले फ्लैटों और दुकानों को सस्ता करेगा एलडीए, सस्ता करने के बाद रेट कर देगा फ्रीज। 

    रेंट की तीन हजार संपत्तियों का पांच से छह गुना बढ़ेगा किराया

    एलडीए कॉलोनियों में यूजर चार्ज वसूलने का फिर आएगा प्रस्ताव

    एलडीए बोर्ड में आने वाले अन्य प्रस्ताव

    कमता चौराहे और जानकीपुरम के बस अड्डे रोडवेज के हवाले करने के लिए नये सिरे से मूल्यांकन

    आउटसोर्सिंग के जरिये सीनियर डिप्टी कास्ट अकाउंटेंट रखा जाएगा

    मेट्रो डिपो के लिए जमीन देने का प्रस्ताव

    लखनऊ के विभिन्न पुलों के रखरखाव के संबंध में

    शहीद पथ को लेकर विस्थापितों को दिये गये भूखंड और प्रतिकर के लिए

    एसजीपीजीआई के लिए वैकल्पिक भूमि की जद में आए लोगों को मुआवजा देने के संबंध में

    लैंडपूलिंग स्कीम को लेकर शासन के प्रस्तावों को अंगीकार करेंगे

    बालू अड्डा योजना 393 आवंटियों को समायोजन देने के संबंध में

    एएनएस डेवलपर के संशोधित लेआउट की स्वीकृति

    सीजी सिटी के लेआउट में बदलाव

    रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के लेआउट में आवासीय को वाणिज्यक उपयोग में बदलना

    स्वास्तिक मल्टीट्रेड की टाउनशिप का संशोधित डीपीआर

    ऐशबाग में करीब तीन लाख वर्ग फीट भूमि का उपयोग औद्योगिक से बदलकर आवासीय

    अटल स्टेडियम में लैंडयूज बदलाव और मास्टर प्लान रोड की सड़क चौड़ाई कम करने के संबंध में